Homeफीचर्डIND VS ENG 4th Test की पहली पारी में 2 रन पर...

संबंधित खबरें

IND VS ENG 4th Test की पहली पारी में 2 रन पर आउट होने पर Trollers के निशाने पर Rohit Sharma, Retirement की करी..

रोहित शर्मा अब रिटायर हो जाएं..ट्रॉलर्स ऐसी कर रहें हैं दुआएं..क्योंकी ना रन बना रहे..ना आ रहा शतक..कप्तान साहब टीम का बोझ बन कर रहेंगे आखिर कब तक?

ट्रॉलर्स के निशाने पर HitMan Rohit Sharma
• IND VS ENG 4th Test में रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए।
• इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का यह..2 रन..सबसे छोटा स्कोर है।
• रोहित शर्मा लगातार ख़राब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं।

जी हाँ, दरअसल..रांची में खेले जा रहे IND VS ENG 4th टेस्ट में भारत की पहली पारी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जैसे ही 2 रनों पर आउट हुए..वैसे ही वह ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गए। ट्रॉलर्स का कहना है कि..अब रोहित शर्मा को जल्द से जल्द रिटायर हो जाना चाहिए..ट्रॉलर्स रोहित शर्मा की पिछली 10 पारियां दिखाकर यह कह रहे हैं कि..अब उन्हें ऐसा HitMan नहीं चाहिए..!!

बात दरअसल ऐसे है कि..रोहित शर्मा रोहित शर्मा ने अपनी पिछली 10 पारियों में..
रोहित शर्मा की पिछली 10 पारियां
00
39
16*
24
39
14
13
131
19
02

अब अगर हम अभी इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की परफॉरमेंस पर नज़र डालें..तो रोहित शर्मा ने..
ENG के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा
मैच – 4*
पारियां – 7
रन – 242
100/50 – 1/0

वहीं..अब अगर हम बतौर कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो..
रोहित शर्मा बतौर कप्तान
मैच – 15
रन – 932
औसत – 38.83
100/50 – 3/2

यह आकड़े देखकर आप भी शॉक हो सकते हैं..शायद आपके मन में भी यह बात आ सकती है कि..ट्रॉलर्स का कहना सही है..रोहित शर्मा को अब रिटायर हो जाना चाहिए..कुछ लोग यह भी कह सकते हैं कि..131 रन भी तो बनाए हैं..इससे यहाँ पर एक डिबेट ज़रूर शुरू हो सकती है। लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि..इतने बड़े खिलाड़ी..इतने बड़े दिग्गज के बारें में इतनी जल्दी कुछ कहना बहुत गलत होगा..आपको याद होगा कि..विराट कोहली के बारें में भी एक वक़्त पर ऐसी ही बातें कही जाने लगी थी..लेकिन..फिर जो हुआ उसका सिर्फ हम और आप नहीं इतिहास गवाह है।

रोहित शर्मा इतने बड़े खिलाड़ी हैं..इतने बड़े दिग्गज हैं..और..हम सब जानते हैं कि..जब रोहित शर्मा का बल्ला चलता है तो वह किस तरह से इतिहास रचता है। रोहित शर्मा हमारी टीम इंडिया के कप्तान हैं..शान हैं..यह वक़्त उन्हें ट्रॉल करने का नहीं बल्कि उन्हें सपोर्ट करने का है..उनका साथ देने का है।

अब आप बताइए आप किसके साथ हैं? ट्रॉलर्स के या फिर रोहित शर्मा के..? आप हमें कमेंट में बता सकते हैं..!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय