यशस्वी हीरो..यह 6 जीरो..दूसरे दिन टीम इंडिया की हार..इंग्लैंड के शोएब बशीर का ज़बरदस्त प्रहार। जी हाँ, IND VS ENG चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन ख़त्म हो गया है।
दूसरे दिन के ख़त्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 219-7 है। टीम इंडिया की ओर से चौथे टेस्ट के दूसरे सिर्फ 1 खिलाड़ी हीरो बन कर उभरा तो वहीं..6 खिलाड़ी बने जीरो.!!
सबसे पहले अपने एकलौते हीरो बात कर लेते हैं..
हीरो
यशस्वी जायसवाल
रन – 73
गेंद – 117
6/4 – 1/8
अब अगर हम आज चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के 6 जीरो की अगर बात करें..तो वह थे..रोहित शर्मा..शुबमन गिल..रजत पाटीदार..रविन्द्र जडेजा..सरफ़राज़ खान..रविचंद्रन अश्विन..अब एक-एक करके आइए इनकी परफॉरमेंस पर नज़र डालते हैं जिसकी वजह से वह चौथे टेस्ट के दूसरे दिन जीरो बने..!!
सबसे पहले बात करते हैं रोहित शर्मा की..
जीरो नंबर 1
रोहित शर्मा
रन – 02
गेंद – 09
6/4 – 0/0
जीरो नंबर 2
शुबमन गिल
रन – 38
गेंद – 65
6/4 – 0/6
जीरो नंबर 3
रजत पाटीदार
रन – 17
गेंद – 42
6/4 – 0/4
जीरो नंबर 4
रविन्द्र जडेजा
रन – 12
गेंद – 12
6/4 – 2/0
जीरो नंबर 5
सरफ़राज़ खान
रन – 14
गेंद – 53
6/4 – 0/1
जीरो नंबर 6
रविचंद्रन अश्विन
रन – 01
गेंद – 13
6/4 – 0/0
इसके अलावा ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव आज खूंटा गाड़ कर गए हैं..अपने-अपने छोर पर मजबूती से खड़े हुए हैं..एक तरफ जहाँ ध्रुव जुरेल 30 रन बनाकर नाबाद हैं..तो..वहीं..कुलदीप यादव 17 रन बनाकर नाबाद है। उम्मीद का कल का दिन टीम इंडिया के लिए अच्छा हो..और..ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव के बल्ले से हमें शतक..अर्धशतक देखने को मिले ताकि टीम इंडिया..इंग्लैंड को कुछ लीड दे पाए..!!
वैसे..आपके हिसाब से कौन था आज चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का हीरो और जीरो?