टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी अगुवाई में 10वीं बार फाइनल तक पहुंचाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने एक बड़ा बयान दिया है। मैथ्यू हेडन ने माही को एक जादूगर बताया है। इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक ऐसी बात कह दी है। जिसे सुनकर आप चौंक जायेंगे। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने IPL के इस सीजन में जिस तरीके से अपनी टीम के खिलाड़ियों का इस्तेमाल करते हुए फाइनल तक पहुंचाया है वह काबिले तारीफ है।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही थी। इसके अलावा बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर के न खेल पाने के कारण टीम में ढेर सारी कमियां थी। फिर भी उन्होंने अपने औसत दर्जे के गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल करते हुए अपनी टीम को कई सफलताएं दिलाई। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे का भी ढंग से प्रयोग किया। जिसका नतीजा रहा कि माही की CSK एक बार फिर खिताब जीतने की दहलीज पर खड़ी है।
मैथ्यू हेडन का बयान
समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में मैथ्यू हेडन ने कहा कि, “एम एस धोनी एक जादूगर हैं। वह किसी और का कचरा लेकर उसे सोने में परिवर्तित कर देते हैं। वह काफी कुशल और सकारात्मक कप्तान है। उनमें बहुत रोचक बातें हैं जो उनकी विनम्रता को दर्शाती हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन और टीम के बीच तालमेल काफी मजबूत है। इसलिए वहां हर एक लक्ष्य को पाने के लिए एक प्रक्रिया होती है भारतीय टीम के साथ और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने यही करके दिखाया है।”
इस दौरान मैथ्यू हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर लगाया जा रहे कयासों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि, “वह अगले साल खेलेगा या नहीं अभी यह प्रासंगिक नहीं है पर मुझे लगता है कि वह अगले साल नहीं खेलेंगे, परंतु हमें नहीं भूलना चाहिए कि वे एमएस धोनी है।”