Homeफीचर्डरोहित और विराट के टी20I करियर का द एंड? कोच द्रविड़ ने...

संबंधित खबरें

रोहित और विराट के टी20I करियर का द एंड? कोच द्रविड़ ने दिए संकेत

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज में भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाज में सुमार विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को जगह नहीं दी गई है। जहां इन तीनों बल्लेबाजों को शामिल न किए जाने को लेकर अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं, वहीं कयास लगाया जा रहा हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20 करियर लगभग खत्म हो गया है। इन सवालों का जवाब काफी हद तक भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दे दिया है।उन्होंने बृहस्पतिवार शाम श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में मिली हार के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि हम 2024 के टी-20 विश्वकप को मद्देनजर रखते हुए युवा टीम बनाने पर जोर दे रहे हैं।

राहुल द्रविड़ के इस बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के इतर भारतीय टी-20 टीम के विषय में सोचना शुरू कर दिया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि सीनियर खिलाड़ी 50 ओवर के आगामी वनडे विश्वकप पर ध्यान दे रहे हैं। जो इसी वर्ष खेला जाना है।

युवा खिलाड़ियों के बचाव में उतरे द्रविड़

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मिली हार के बाद युवा खिलाड़ियों पर उठते सवाल का जवाब देते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “भारत की युवा टीम के लिए श्रीलंका की गुणवत्ता वाली टीम के खिलाफ खेलना एक शानदार अनुभव है। यह एक अच्छी बात है कि वनडे विश्वकप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इसलिए हमें टी20 क्रिकेट में इन खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिल रहा है। इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ ने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन, प्रशंसकों और अन्य लोगों को इस युवा टीम के लिए धैर्य बनाए रखना होगा। क्योंकि उनके पास सीखने और करने के लिए बहुत कुछ है।

दूसरे टी20 में मिली हार

आपको बता दें हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले मुकाबले में 2 रनों से हराकर जीत के साथ जहां साल की शुरूआत की थी। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने जबर्दस्त वापसी करते हुए भारतीय टीम को 16 रनों से हराकर हिसाब बराबर कर लिया। बृहस्पतिवार को खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के शानदार अर्धशतकों के बावजूद भारत इस मुकाबले को नहीं जीत सका। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय