भारतीय क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक,कार चलाते वक्त झपकी लगने के कारण पंत के साथ से यह हादसा हुआ। उनकी मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। दुर्घटना के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले और मौजूद लोगों को बताया कि मैं भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हूं। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रुड़की से देहरादून ले जाया गया। जहां के मैक्स अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। चोटिल होने की जानकारी मिलने पर कई हस्तियों ने पंत के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके इतर BCCI ने भी पंत के चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी है।
BCCI ने बताया कि “विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सिर पर दो कट लगे हैं। उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोटे आई हैं। साथ ही उनकी पीठ पर रगड़ की चोट लगी है।” BCCI ने जारी बयान में कहा कि पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। बोर्ड ऋषभ के परिवार और इलाज कर रही मेडिकल टीम के संपर्क में है। साथ ही BCCI ने कहा कि बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ पंत को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उन्हें इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले।”
विराट और जयशाह ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा-जल्द ठीक हो जाओ पंत, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं, आस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी पोंटिंग ने लिखा- मैं बस पंत को याद कर रहा हूं। आशा करता हूं कि आप जल्द ठीक होकर अपने पैरों पर चलते दिखेंगे। इसके अलावा BCCI सचिव जयशाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है। ऋषभ की हालत स्थिर है, उनका स्कैन चल रहा है। हम उनके स्वास्थ्य पर करीब से नजर रख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।