Homeफीचर्डRinku Singh बनेंगे T20 टीम का हिस्सा, उमेश यादव को लेकर भी...

संबंधित खबरें

Rinku Singh बनेंगे T20 टीम का हिस्सा, उमेश यादव को लेकर भी BCCI ने दी अहम जानकारी

हाल ही में जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया तो उसमें टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज उमेश यादव और IPL 2023 के उभरते सितारे रिंकू सिंह का नाम नहीं था। जिसके बाद यह माना जाने लगा कि BCCI ने शायद उमेश यादव को भारतीय स्कॉवड से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि रिंकू सिंह के प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दिया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए WTC के फाइनल मुकाबले में उमेश यादव उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।परंतु अब उमेश यादव और रिंकू सिंह को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल स्टार गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हैं न कि उन्हें ड्राप किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, उमेश यादव हैमस्ट्रिंग चोट से प्रभावित हैं। वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने चोट से उबरने का कार्य कर रहे हैं।” इस दौरान BCCI के सूत्र ने यह भी बताया कि चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव के लिए भारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं। वहां अजिंक्य रहाणे की तरह उम्दा प्रदर्शन करते हुए वापसी कर सकते हैं।

रिंकू सिंह को मिलेगा प्रदर्शन का इनाम

BCCI के सूत्र का यह भी कहना है कि, हाल ही में संपन्न हुए IPL के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 14 मुकाबलों में 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट और 60 के करीब के औसत के साथ 474 रन बनाने वाले रिंकू सिंह को बड़ा इनाम मिल सकता है। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी-20 मुकाबलों के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। बताते चलें कि, वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI ने टेस्ट और वनडे स्क्वॉड का ही ऐलान किया है। T20 टीम का ऐलान करना अभी बाकी है। ऐसे में रिंकू सिंह के लिए मौका बन सकता है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल,मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय