Homeफीचर्डएक साल बाद वापसी करते हुए बुमराह ने मचाया गदर, बतौर कप्तान...

संबंधित खबरें

एक साल बाद वापसी करते हुए बुमराह ने मचाया गदर, बतौर कप्तान कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

शुक्रवार शाम भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबानों को 2 रनों से मात दी है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में जीत-हार का फैसला डकवर्थ लुइस नियम के तहत किया गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे। इस दौरान आयरलैंड के लिए निचले क्रम में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए बैरी जॉन मैकार्थी ने 33 गेंदों पर 51 रन बनाकर शानदार अर्धशतक जड़ा। वही कर्टिस कैंपर ने 33 गेंदों पर 39 रन जड़े। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 6.5 ओवर में 45 रन बनाए थे। तभी बारिश ने दस्तक दे दी और मुकाबला आगे नहीं बढ़ सका। इन सबके बीच इस मुकाबले में मुख्य आकर्षण का केंद्र टीम इंडिया के नए-नवेले कप्तान जसप्रीत बुमराह रहे।

वापस आते ही चटकाया दो विकेट

इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पूरे स्पेल के दौरान जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।जसप्रीत बुमराह भारतीय T20 क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। लगभग एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे बुमराह ने जिस तरीके का प्रदर्शन किया है। उसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि, आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर उन्होंने शंखनाद कर दिया है।

धोनी-सहवाग के विशेष क्लब में हुए शामिल

जसप्रीत बुमराह बतौर कप्तान अपना पहला T20 मैच खेल कर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले 9वें खिलाड़ी हैं। सबसे पहले यह कमाल पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने किया था, जब उन्होंने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई थी। इसके अलावा बतौर कप्तान पहला मुकाबला खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने वालों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय