Homeफीचर्ड'भारत के क्रिकेट फैंस यह सोच रहे होंगे कि रोहित कप्तान क्यों...

संबंधित खबरें

‘भारत के क्रिकेट फैंस यह सोच रहे होंगे कि रोहित कप्तान क्यों है…..’, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टीम इंडिया को लेकर उगला जहर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलकर करने वाली है। वहीं चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महा मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वैसे तो अभी भी इस मुकाबले को खेले जाने में करीब डेढ़ महीने से अधिक का वक्त बाकी है। उससे पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर ढेर सारे दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं।पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आकिब जावेद ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के कप्तानी कौशल पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली से बेहतर बताया है।

आकिब जावेद का बयान

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकिब जावेद ने कहा कि,”बाबर आजम निश्चित रूप से रोहित शर्मा से बेहतर कप्तान है। बाबर आजम ने सम्मान अर्जित किया है और जिस तरह से वह टीम में प्रदर्शन कर रहे हैं, वह देखने लायक है‌। मुझे यकीन है कि भारत के क्रिकेट फैंस यह सोच रहे होंगे कि रोहित कप्तान क्यों है? विराट कोहली बाबर आजम की तरह नियमित प्रदर्शन नहीं करते हैं,कोहली की निरंतरता टुकड़ों में रही है फिर वह पटरी से उतर गए। वहीं जबसे बाबर आजम ने कप्तानी शुरू की उन्होंने डोमिनेट किया है।”

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए आकिब जावेद ने यह भी कहा कि,”कई बार आप यह सोचकर वर्ल्ड कप में उतरते हैं कि कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है,इस बार मुझे लगता है कि यह भारतीय टीम के साथ हो रहा है, जब स्टार ‘Larger than life’ हो जाते हैं, तो टीम मैनेजमेंट के लिए फैसला करना मुश्किल होता है। यही वजह है कि, सभी विभागों में तुलना करें तो पाकिस्तान के पास इस बार वर्ल्ड कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है।”

बताते चलें कि, साल 1992 से अबतक वनडे वर्ल्ड कप में कुल सात बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई हैं। टीम इंडिया के लिए यह गौरव करने वाली बात है कि, उसने प्रत्येक बार अपने चिर प्रतिद्वंदी को मैदान पर धूल चटाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय