भारत और इंग्लैंड की बीच हुई पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के अंतिम मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से जुडे दो किस्से काफी चर्चा का विषय बन गए, जब एंडरसन अपने देश इंग्लैंड पहुचे तो उन्होंने एक पॉडकास्ट से बातचीत के दौरान इन किस्सों का खुलासा किया। पहला था शुभन गिला के संबंध में जिसका जिक्र हमने इससे पहले लेख में किया है और अब हम दूसरे जिस बाकया का जिक्र करने जा रहे हैं वह चाइनामैन कुलदीप यादव के आउट होने के संबंध में है।
कुलदीप ने कहा था मैं बनूंगा तुम्हारा 700 वां विकेट
दरअसल, इस पांच मैचो की टेस्ट श्रृंखला का जब अंतिम मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा था तो इस दौरान एक बाक्या ऐसा हुआ कि जेम्स एंडरसन एक विकेट लेते ही अपने टेस्ट करियर के 700 विकेट पूरे करन वाले थे, इससे पहले ही कुलदीप यादव ने एंडरसन से कह दिया कि मैं तुम्हारा 700 वां विकेट बनूंगा। इस बात पर एंडरसन को हंसे और ऐसा ही हुआ कुलदीप ने 69 गेंदे खेली और जेम्स एंडरसन की गेंद का शिकार हो गए। इस बात का खुलासा एंडरसन ने इंग्लैंड पहुंचकर किया।
एंडरसन ने किया खुलासा
दरअसल, जब एडरसन इंग्लैंड पहुंचे तो उन्होंने टेलेंडर्स पॉडकास्ट पर कहा, “कुलदीप यादव ने थर्ड मैन पर एक रन के लिए बल्ले के किनारा लगाया था। जैसे ही वो नॉन स्ट्राइकर एंड पर आया, और मैं रनअप के लिए अपने मार्क पर वापस लौट रहा था, उसने मुझसे कहा कि मैं ही तुम्हारा 700 वां विकेट बनूंगा। ऐसा नहीं था कि वह मुझसे कह रहा था कि वो आउट होने की कोशिश करेगा, उसने बस ऐसा कहा कि उसे ऐसा लग रहा था और हम दोनों ही इस बात पर फिर हंसे थे।”
700 विकेट लेने वाले दुनियां के पहले तेज गेंदबाज बनें एंडरसन
आपको बता दें, 700 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले जेम्स एंडरसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत के पहले तेज गेंदबाज हैं। हालांकि केवल टेस्ट गेंदबाजी के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो एंडरसन का तीसरा स्थान है इनसे पहले दो और गेंदबाज इस लिस्ट में शुमार हैं। जिसमें पहले नम्बर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है जिन्हों 800 टेस्ट विकेट का ऑकड़ा छुआ है। वहीं दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न हैं जिनके नाम 708 टेस्ट विकेट हैं और यहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 500 विकेट का ऑकड़ा इसी टेस्ट सीरीज में पार कर लिया है।