Homeफीचर्डपिता ऑटो ड्राइवर, मां करती थी दूसरों के घरों में काम, कहानी...

संबंधित खबरें

पिता ऑटो ड्राइवर, मां करती थी दूसरों के घरों में काम, कहानी 29 वां जन्मदिन मना रहे दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज की

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद वनडे क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने जिस तरीके से उनकी भरपाई की है। उसका हर कोई क्रिकेट प्रसंशक कायल है। मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में न सिर्फ भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। बल्कि वह दुनिया के नंबर वन बॉलर हैं। मोहम्मद सिराज आज अपना 29 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन 13 मार्च 1994 को हैदराबाद के एक सामान्य परिवार में उनका जन्म हुआ था। शुरुआती समय में मोहम्मद सिराज ने अभाव में अपनी जिंदगी काटी है। साधारण परिवार में जन्मे मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे। जबकि उनकी मां दूसरों के घरों में काम किया करते थी। ‌

परिवार की हालत इतनी बेहतर नहीं थी परंतु फिर भी जैसे-तैसे मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट को अपना मुख्य पेशा बना लिया और उन्होंने 15 नवंबर 2015 को रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए उनकी किस्मत उस वक्त चमकी जब IPL 2017 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख से 13 गुना अधिक मूल्य देकर 2.6 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इस सीजन में उन्हें सिर्फ 6 मैच खेलने का मौका मिला परंतु उन्होंने 10 विकेट चटकाकर बेहतरीन छाप छोड़ा।

इंटरनेशनल क्रिकेट में किया पदार्पण

IPL में शानदार प्रदर्शन के बदौलत मोहम्मद सिराज को 4 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले के रूप में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला। हालांकि पहला मुकाबला मोहम्मद सिराज के लिए अच्छा नहीं रहा। इस मैच में वह काफी महंगे साबित हुए। सिराज ने अपने पहले मुकाबले के निर्धारित 4 ओवरों में 53 रन लुटाए। हालांकि इस दौरान उन्हें एक विकेट जरूर हासिल हुआ। इस मैच के बाद मोहम्मद सिराज ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जब भी मौके मिले तो उन्होंने निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया। मोहम्मद सिराज इस समय ICC के वनडे रैंकिंग में 729 रेटिंग अंक के साथ नंबर वन गेंदबाज हैं।

मोहम्मद सिराज ने अब तक के क्रिकेट करियर में 18 टेस्ट, 21 वनडे और 8 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम क्रमश: 47,38 और 11 विकेट दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय