भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत के लिए यह लगातार दूसरा मौका है जब उसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया को WTC के फाइनल में प्रवेश करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने की आवश्यकता थी। परंतु यह टेस्ट अब ड्रा की तरफ अग्रसर है।
इसके अलावा भारत के लिए फाइनल की राह काफी हद तक श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर निर्भर था। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से शिकस्त दी है। जिसके बाद श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने की रेस से बाहर हो गया और टीम इंडिया को सीधे एंट्री मिल गई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत ने जिस प्रकार क्रिकेट खेला है। उससे भारत का सबसे खराब संभव WTC अंक प्रतिशत अब 57% है, यह मानते हुए कि अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में खराब ओवर रेट के लिए कोई पेनल्टी अंक नहीं है।
जबकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट शुरू में बारिश से बाधित था, फिर श्रीलंका क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड को आउट करने में असमर्थ रहा, जिसका अर्थ है कि दिमुथ करुणारत्ने की टीम अब 56% के सर्वश्रेष्ठ संभव WTC अंक प्रतिशत के साथ WTC का यह सीजन समाप्त करेगी, भले ही उसे दूसरे टेस्ट मैच में उसे जीत हासिल हो। साल 2021 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की की थी। परंतु साउथेम्प्टन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम के हाथों 139 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।