टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने कमर की चोट के कारण अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर के बाहर होने की पुष्टि BCCI ने कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि, श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के शेष बचे मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। काफी विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया गया है।”टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद आगामी वनडे सीरीज के लिए भी श्रेयस अय्यर की उपलब्धता पर सस्पेंस बन गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाना है।
बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके अय्यर
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि, श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज में उपलब्ध रहेंगे या नहीं। परंतु आपको बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन श्रेयस अय्यर ने कमर के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। श्रेयस अय्यर भारत की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। उनके बल्लेबाजी क्रम पर पहले रवींद्र जडेजा और उनके आउट होने के बाद केएस भरत को भेजा गया था। BCCI का कहना है कि श्रेयस अय्यर पर BCCI की मेडिकल टीम नजर रख रही है। जिसके अंतर्गत उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।
चौथे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर के न खेलने की स्थिति में टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 571 रन बनाए थे।ऐसा पहला मौका नहीं है जब श्रेयस अय्यर को कमर में दर्द का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या के चलते पहले उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था।
BGT में नहीं निकले रन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने के बाद से श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। दिल्ली टेस्ट में श्रेयस अय्यर पहली पारी के दौरान महज 4 तथा दूसरी पारी में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके अलावा इंदौर टेस्ट में वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके, जबकि दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे।