Homeफीचर्डTeam India की जर्सी पर लिखा होगा Pakistan का नाम, विज्ञापन के...

संबंधित खबरें

Team India की जर्सी पर लिखा होगा Pakistan का नाम, विज्ञापन के चक्कर में BCCI ने ये क्या कर डाला?

एशिया कप 2023 का आयोजन आगामी 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाला है। जिसमें भारतीय टीम को पाकिस्तान और नेपाल के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 से 3 बार हो सकती है। ऐसे में एक बड़ी खबर यह है कि इस बार जब भारतीय टीम एशिया कप खेलने उतरेगी तो उसकी जर्सी पर पाकिस्तान लिखा होगा। जी हां सही पढ़ा आपने, टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान का नाम भारत के स्थान पर लिखा जाएगा, जहां बड़े अक्षरों में भारतीय टीम का नाम लिखा होता है।यह जर्सी के दाहिने तरफ लिखा होगा।

आपने टीम इंडिया की जर्सी पर विभिन्न स्पॉन्सर के नाम जरूर देखे होंगे। उसी प्रकार से भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। उसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान लिखा हुआ दिख रहा है। जिसको लेकर प्रशंसकों में इस बात का डाउट है कि, क्या भारतीय टीम ने पाकिस्तान से कोई विज्ञापन ले लिया है। तो आपको बता दें ऐसा कुछ भी नहीं है। इस समय टीम इंडिया के किट स्पांसरशिप का अधिकार Dream 11 के पास है, जो एक भारतीय कंपनी है।

जानिए कारण?

दरअसल एशिया कप 2023 के होस्टिंग का राइट्स पाकिस्तान के पास है, परंतु भारत के पाकिस्तान में न जाकर खेलने की स्थिति में इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते पाकिस्तान और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं, इस टूर्नामेंट के दौरान 4 मुकाबला पाकिस्तान की सरजमीं पर तथा 9 मुकाबले श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित किए जाएंगे।

दरअसल ICC के किसी भी इवेंट्स का जो भी देश आयोजक होता है, उसके पास एक विशेष अधिकार होता है।वह अधिकार यह है कि टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों के जर्सी की दाहिनी ओर आयोजक देश का नाम लिखा जाता है। क्योंकि इस टूर्नामेंट को भले ही हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा रहा है,परंतु मूल रूप से इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास ही है, ऐसे में भारतीय टीम को भी अपनी जर्सी के दाहिनी ओर एशिया कप पाकिस्तान 2023 लिखवाना पड़ेगा।

वहीं एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत की बात करें तो यह दोनों टीमें आगामी 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे।यदि भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर -4 के लिए क्वालीफाई कर जाते हैं, तो एक बार फिर इन दोनों की भिड़ंत हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय