वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अब इस टूर्नामेंट का आगाज होने में 2 महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है। उससे पहले कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डेंस में आगजनी की खबर सामने आई है। दरअसल ईडन गार्डंस ग्राउंड के ड्रेसिंग रूम में यह आग लगी थी। जिसके चलते ड्रेसिंग रूम के बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। कोलकाता के अग्निशमन विभाग की माने तो यह आग बुधवार रात 11:50 बजे के आसपास लगी थी। जिसे बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टेडियम में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मी करीब 1 घंटे तक मशक्कत करते रहे। फिर जाकर आग पर काबू पाया जा सका। शुरुआती जांच में यह बात निकाल कर सामने आई है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है।
कितना नुकसान हुआ
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में लगी आग से ड्रेसिंग रूम के फॉल्स सीलिंग जल गया है। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में रखा काफी सामान भी जलकर खाक हो गया है। वहीं दूसरी तरफ़ क्रिकेटरों द्वारा इस्तेमाल किए गए कुछ टूल्स भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस आग की घटना के बाद पूरे ईडन गार्डंस का विद्युत संपर्क काट दिया गया है।
बताते चलें कि, वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर कुछ ही दिन पहले ICC की एक टीम ने ईडन गार्डंन का दौरा किया था। इस दौरान वहां सुरक्षा व्यवस्था से लेकर विभिन्न सुविधाओं की जांच पड़ताल की गई थी। बंगाल क्रिकेट संघ द्वारा इस दौरान पेश की गई रिपोर्ट से ICC के अधिकारी पूरी तरीके से संतुष्ट थे। लेकिन अब अचानक से लगी आग की घटना ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। फिलहाल आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है।
पांच मैचों की मेजबानी का जिम्मा
आगामी 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंतर्गत खेले जाने वाले 5 मुकाबलों की मेजबानी का जिम्मा ईडन गार्डंस को सौंपा गया है। इसमें एक सेमीफाइनल का मुकाबला भी शामिल है। इस टूर्नामेंट में ईडन गार्डन्स पर पहला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, दूसरा मैच 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आयोजित होना है। तीसरा मैच 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। 11 नवंबर को यहां इंग्लैंड और पाकिस्तान की भी भिड़ंत होने वाली है। वहीं इस इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में जिस मैदान पर इतने बड़े इवेंट के पांच मुकाबलों का आयोजन होना है, वहां पर आगजनी की खबर आना है कहीं न कहीं चिंताएं बढ़ाने वाला है।