HomeIPL 2024पाकिस्तानी बल्लेबाज ने शुभमन गिल से छीना नंबर-1 का ताज,खराब प्रदर्शन के...

संबंधित खबरें

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने शुभमन गिल से छीना नंबर-1 का ताज,खराब प्रदर्शन के चलते गई प्रींस की कुर्सी

ICC ODI Ranking:भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के बाद से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। वह हाल ही में खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज का हिस्सा जरूर थे‌। जहां पिछले दो पारियों में वह फ्लॉप साबित हुए। पिछले दो T20 मैच में शुभमन गिल का स्कोर 8 वह 0 का रहा है। वहीं वनडे सीरीज में पिछले तीन पारियों में 4,80,51 रन हैं। शुभमन गिल मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा नही हैं।

लगातार रेस्ट और खराब प्रदर्शन के चलते शुभमन गिल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। शुभमन गिल ने ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का ताज गवां दिया है। भारतीय बल्लेबाज को पीछे छोड़कर एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में प्रथम पायदान पर आ गए हैं।

बाबर आजम के पास इस समय 824 रेटिंग अंक है। वहीं शुभमन 810 रेटिंग अंक के साथ दूसरे, विराट कोहली 775 रेटिंग अंक के साथ तीसरे,रोहित शर्मा 754 रेटिंग अंक के साथ चौथे, डेविड वार्नर 745 रेटिंग अंक के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें, तो दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज 715 रेटिंग अंक के साथ पहले पायदान पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल भारतीय बॉलर की बात करें तो इसमें मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। मोहम्मद सिराज तीसरे, जसप्रीत बुमराह पांचवें और कुलदीप यादव आठवें पायदान पर है। जबकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शाकिब हसन 323 रेटिंग अंक के साथ प्रथम पायदान पर काबिज हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप-10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय