IPL 2024 के लिए कल यानी 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन सम्पन्न हुआ, जिसमें 333 खिलाड़ियो ने भाग लिया, इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 72 खिलाड़ियों की खरीदारी की। इस दौरान लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी CSK ने 2 करोड़ रूपए में एक ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसकी वजह से कभी धोनी को अपने एक मैच फीस का 75 प्रतिशत रकम जुर्माने के तौर पर गंवाना पड़ा था।
जी हां साल 2015 में एक वनडे मैच के दौरान रन लेते समय भारतीय कप्तान एम एस धोनी और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आपस में टकरा गए थे। जिसके चलते ICC आचार संहिता के उल्लघंन के तहत इन दोनों खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया गया था। दोनों के बीच हुए इस नोक-झोक के चलते धोनी पर मैच फीस का 75 प्रतिशत तथा मुस्तफिजुर रहमान पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था। वह मुस्तफिजुर रहमान का पर्दापण मैच था।
अब चेन्नई सुपर किंग्स ने ऐसा फैसला लिया है कि, इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ खेलना पड़ेगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने मुस्तफिजुर रहमान को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। बीच मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए इस टक्कर को एक अरसा बीत चुका है। महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान है। और उनकी गिनती दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में होती है। वहीं एस धोनी के सामने मुस्तफिजुर रहमान का कद कुछ भी नहीं है। ऐसे में शायद ही मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी तरीके का मलाल देखने को मिले।
बांग्लादेशी गेंदबाज के टी-20 करियर की बात करें तो वह 85 टी-20 मुकाबले खेल चुका हैं, जिसमें उसने 103 विकेट चटकाए हैं। 28 वर्षीय मुस्तफिजुर रहमान ने साल 2016 से 2023 तक 48 IPL मैच खेले हैं,इस दौरान उन्होंने 47 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। अब मुस्तफिजुर रहमान माही की पाठशाला में एंट्री करने वाले हैं। जिसका मतलब है कि,अब उनके क्रिकेट करियर में चार-चांद लगने से कोई नहीं रोक सकता।