Homeफीचर्डODI रैंकिंग में पहली बार नम्बर-1 बनी पाक टीम, जानिए किस पोजीशन...

संबंधित खबरें

ODI रैंकिंग में पहली बार नम्बर-1 बनी पाक टीम, जानिए किस पोजीशन पर है भारत?

ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लंबी छलांग लगाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में पहली बार प्रथम पायदान पर काबिज हो गया है। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो भारत अब ICC के वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर आ गया है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को कराची की मेजबानी में आयोजित चौथे वनडे मुकाबले में कीवी टीम के खिलाफ 102रनों से शानदार जीत दर्ज की। जिसके बाद पाक टीम ने यह उपलब्धि अपने नाम कर लिया।

पांचवें पायदान पर थी टीम

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज से पूर्व,पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर थी। उस वक्त उसके पास 106 अंक थे। परंतु कीवी टीम पर लगातार चार मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वक्त पाकिस्तान के पास अंक तालिका में 113.483 रेटिंग अंक है। जबकि आस्ट्रेलिया और भारत के पास क्रमशः 113.286 और 112.638 रेटिंग अंक हैं।

कप्तान बाबर आजम ने की सराहना

ODI रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ को क्रेडिट देते हुए सराहना की। बाबर ने कहा कि, टीम के अथक प्रयास और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत की वजह से आज हम नंबर-1 बने हैं। साथी खिलाड़ियों को क्रेडिट दिया जाना चाहिए। क्योंकि यह यात्रा अच्छी और यादगार रही है।

बताते चलें कि चौथे वनडे मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने शानदार शतक जमाया है। इस दौरान उन्होंने 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें 10 चौके शामिल रहे। जिसके बदौलत उनकी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 334 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में कीवी टीम 43.4ओवरों में महज 232 रनों पर सिमट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय