1 मई 2023 को IPL 2023 का 43वां मैच लखनऊ के एकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में LSG और RCB के बीच खेला गया। वैसे तो यह मुकाबला काफी रोमांचक था। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी। परंतु मुकाबला समाप्त होने के बाद इस मैच की चर्चा कम विराट, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच हुए विवाद को लेकर चर्चाओं का बाजार अधिक गर्म है।अब इस विवाद को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है।
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना को पांच दिन से भी अधिक समय बीतने के बाद पता चला है कि, कोहली ने BCCI के अधिकारियों को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने मैच के दिन हुए विवाद की स्थिति के बारे में बताया था।रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने अपने ऊपर लगे जुर्माने को लेकर BCCI के अधिकारियों से अपनी निराशा भी व्यक्त की।उन्होंने बताया कि वह ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हुए जिस कारण कहासुनी के दौरान नवीन-उल-हक या गंभीर के प्रति उनके व्यवहार के लिए बोर्ड जुर्माना मांगे।
100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया
आपको बता दें इस घटना को स्तर 2 के अपराध के रूप में वर्गीकृत किया गया था और पाया गया कि यह IPL आचार संहिता का उल्लंघन है। नतीजतन, गंभीर और कोहली दोनों पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया।रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने रन चेज के दौरान मोहम्मद सिराज को अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को हिट करने के लिए नहीं कहा था। उन्होंने केवल कुछ शानदार बाउंसर डालने के लिए कहा था।
नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।खेल के बाद काइल मेयर, विराट कोहली के साथ नवीन उल हक, कोहली और सिराज के बीच रन चेज के दौरान हुए प्रकरण के बारे में बातचीत कर रहे थे।तभी गौतम गंभीर ने कदम रखा और मेयर को कोहली से दूर ले गए।इससे गंभीर और कोहली के बीच बहस छिड़ गई।