Homeफैंटेसी वेबसाइटPAK vs AUS: 500 टेस्ट विकेट लेने की दहलीज पर खड़े लियोन...

संबंधित खबरें

PAK vs AUS: 500 टेस्ट विकेट लेने की दहलीज पर खड़े लियोन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दी बड़ी अपडेट,बोले-‘अभी भारत को भारत में….’

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। WTC 2023-25 के अन्तर्गत खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के लिहाज से बेहद अहम है। इस मैच मे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इस मुकाबले की शुरूआत होने से पहले कंगारु टीम के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर खुलकर अपने विचार रखे हैं।

दरअसल अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन पिंडली की गंभीर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। जहां उन्हें पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी बनाया गया है।

गौरतलब है कि,अनुभवी ऑफ स्पिनर लियोन 500 टेस्ट विकेट की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं। वर्तमान में 496 विकेटों के साथ, लियोन इस प्रभावशाली मील के पत्थर तक पहुंचने वाले गेंदबाजों के प्रतिष्ठित क्लब में शामिल होने से केवल 4 विकेट दूर हैं। लियोन न केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं,बल्कि वह सबसे सफल ऑफ स्पिनर भी हैं।

पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है,जो लियोन का घरेलू मैदान भी है,ऐसे में उनकी नजरें इसी मुकाबले में 500वां टेस्ट विकेट हासिल करने पर होगी। यादि वह ऐसा कर पाते हैं तो वह ओवरऑल इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कुल 8वें गेंदबाज बन जाएंगे। इसके अलावा वह मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले के बाद चौथे स्पिनर बनेंगे।

जब उनसे पूछा गया कि, क्या वह ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे महान टेस्ट गेंदबाज के रूप में रहे शेन वार्न (708 टेस्ट विकेट) के रिकॉर्ड को टारगेट कर रहे हैं, इसके जबाव में उन्होंने कहा, “मैं अपने लिए कोई संख्या निर्धारित नहीं कर रहा हूं। मैं जब तक संभव होगा, क्रिकेट खेलना चाहता हूं।“

इस दौरान नाथन लियोन ने यह भी बताया कि,संन्यास लेने से पहले उनका सबसे प्रमुख लक्ष्य क्या है? उन्होंने कहा कि, संन्यास से पहले वह भारत और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं।

नाथन लियोन ने कहा कि,”मैंने भारत में टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है, इंग्लैंड में नहीं जीता है,ये दो काम है,जो मैं करना चाहता हूं, इसलिए कुछ महीने पहले चोट लगने के बाद, मुझे अब ऐसा लग रहा है कि,यह आगे बढ़ने का समय है, बेहतर होने का प्रयास करते रहें। मेरी मानसिकता इस तरह प्रयास करने और वापसी करने पर है, जैसा किसी ने पिंडली की चोट की वापसी के बाद न किया हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय