HomeIND vs SAIND vs SA: तीसरे टी-20 में SKY के पास सिक्सर किंग...

संबंधित खबरें

IND vs SA: तीसरे टी-20 में SKY के पास सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका, विराट को छोडेंगे पीछे जबकि रोहित…..

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 8:30 बजे से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। पहला मुकाबला रद्द होने के बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने करारी शिकस्त दी है। ऐसे इस सीरीज को यदि भारतीय टीम बराबरी पर समाप्त करना चाहती है,तो उसे आज जीत का परचम लहराना ही होगा। पिछले मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना पड़ा था। परन्तु कप्तान सूर्य कुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 गेंदो पर 56 रन बनाए थे।

सूर्या ने पिछले मैच में टी-20 क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने का कारनामा किया था। अब सूर्य कुमार यादव एक और रिकॉर्ड तोड़ने के दहलीज पर खड़े हैं। दरअसल टी-20 क्रिकेट में दुनिया के नम्बर-1 बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने 115 छक्के लगाए हैं। यदि वह इस मैच में तीन और छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह टी-20 प्रारूप में भारत के लिए सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सिक्स लगाने के मामले में 117 सिक्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

भारत के लिए टी-20 प्रारुप में सर्वाधिक सिक्स रोहित शर्मा ने लगाए हैं। रोहित के नाम टी-20 फार्मेट में 182 सिक्स दर्ज हैं, यानी की रोहित भले ही पिछले एक साल से टी-20 से दूर हैं, परन्तु फिर भी उन्हें टॉप से कोई नही हटा सका है।

टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज:


रोहित शर्मा- 182 छक्के
विराट कोहली- 117 छक्के
सूर्यकुमार यादव- 115 छक्के
केएल राहुल- 99 छक्के
युवराज सिंह- 74 छक्के

बताते चलें कि, सूर्य कुमार यादव का बल्ला भले ही वनडे और टेस्ट प्रारूप में शांत रहा है। परन्तु वह टी-20 प्रारूप मे अलग नजर आते हैं। टी-20 फार्मेट में सूर्या ने 59 मुकाबले में तीन शतक के साथ 2041 रन बनाए हैं। वह टी-20 फार्मेट में 360 डिग्री खेल के लिए जाने जाते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:


यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय