इस समय क्रिकेट जगत में काफी गहमागहमी का महौल देखने को मिल रहा है, जब से ईशान किशन व श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर हुए हैं तभी से कई मुख्य खिलाड़ीयों पर सवाल उठने शुरू हो गए, जी हां आपने अभी देखा ही होगा कि हार्दिक पांड्या के रणजी न खेलने पर लोगों ने उन्हें भी घेरना शुरू कर दिया, जिसके बारे में हमने एक अलग लेख में बात की है, इस समय हम बात करने जा रहे हैं विराट कोहली व रोहित शर्मा के बारे में जिनको पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्त आजाद ने बड़ा बयान दिया है।
कीर्ती आजाद का बयान
दरअसल, कीर्ती आजाद ने क्रिकेट बोर्ड के इस निर्णय का समर्थन किया, साथ ही अपने बयान में बोर्ड को सलाह भी दे डाली। पीटीआई से बातचीत के दौरान आजाद ने कहा, रणजी न खेलने के कारण पांड्या और अय्यर को कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया, बोर्ड के इस फैसले की हम सराहना करते हैं, साथ ही कुछ भारतीय दिग्गजों को घेरते हुए भी दिखाई दिए, चाहें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हों या विराट कोहली। आजाद ने कहा, जब ये खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हों तो इन्हें भी रणजी खेलनी चाहिंए, क्योंकि जब से इन दोनों खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से ये मात्र एक-एक बार ही रणजी खेतते हुए नजर आए हैं जोकि विराट ने साल 2021 में व रोहित ने 2015 में खेला था।
पीटीआई से बातचीत के दौरान कीर्ती आजाद ने कहा, “यह (निर्देश) एक बहुत अच्छा कदम है। हर किसी को रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेलना चाहिए, लेकिन फिलहाल सारा जोर आईपीएल पर है। यह अच्छा है, यह मनोरंजक है लेकिन असली क्रिकेट (पांच) दिन का क्रिकेट है। घरेलू क्रिकेट में खेलना अच्छा है, इससे आप संपर्क में रहते हैं। लेकिन जब भी आप खाली हों, भले ही आप रोहित शर्मा या विराट कोहली हों, आपको वापस जाना चाहिए और राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।”
साल 1983 की वर्ल्ड कप विजेयता भारतीय टीम के हिस्सा रहे कीर्ती आजाद ने आगे कहा, “उस (राज्य) ने आपको एक खिलाड़ी बनने, चयनित होने और फिर देश के लिए खेलने का अवसर दिया। सिर्फ दो को दंडित करना सही नहीं है, मुझे लगता है कि हर किसी को दंडित किया जाना चाहिए। सभी को एक ही दर्पण से देखना चाहिए।”