Homeफीचर्ड'अब मेरी Team India में वापसी नहीं होगी इसलिए युवाओं की राह...

संबंधित खबरें

‘अब मेरी Team India में वापसी नहीं होगी इसलिए युवाओं की राह में रोड़ा नहीं बनूंगा…’, सीनियर विकेटकीपर ने जीता दिल

साल 2010 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा महेंद्र सिंह धोनी नामक बड़े बरगद के कारण भले ही भारतीय टीम में बहुत बड़ा नाम न बन सके हों। परंतु उनका दिल काफी बड़ा है। हाल ही में संपन्न हुए IPL 2023 में आपने रिद्धिमान साहा को गुजरात टाइटंस की तरफ से ओपनिंग करते हुए जरूर देखा होगा। रिद्धिमान साहा ने जिस चुस्ती और फुर्ती के साथ इस सीजन विकेट कीपिंग और बैटिंग की है। उसे देख कर आप ऐसा बिल्कुल नहीं कहेंगे कि उनकी उम्र 38 साल की हो गई है। 38 वर्षीय रिद्धिमान साहा ने आगामी 28 जून से होने वाले दिलीप ट्राफी से अपना नाम वापस ले लिया है।

समाचार एजेंसी PTI के एक रिपोर्ट के मुताबिक त्रिपुरा के सेलेक्टर जयंता डे ने ईशान किशन के रिप्लेसमेंट के रूप में रिद्धिमान साहा से संपर्क किया था। परंतु रिद्धिमान साहा ने उनका यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है। प्रस्ताव ठुकराने के पीछे की वजह प्रशंसकों का दिल जीत लेने वाला है। दरअसल रिद्धिमान साहा ने यह साफ कर दिया है कि अब उनकी वापसी टीम इंडिया में नहीं होने वाली है। इसलिए वह दिलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर किसी युवा खिलाड़ी का रास्ता नहीं रोकना चाहते हैं।

उभरते सितारे आगे आएं

रिद्धिमान साहा पिछले कुछ समय से त्रिपुरा के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे। परंतु अब उनको लेकर त्रिपुरा के सेलेक्टर जयंता डे का कहना है कि रिद्धिमान साहा युवा खिलाड़ियों के रास्ते में नहीं आना चाहते हैं। जयंता डे कहा कि, “रिद्धिमान साहा का कहना है कि, दिलीप ट्रॉफी भारत की उम्मीदों के लिए है अगर मैं भारत के लिए अब कभी नहीं खेल सकूंगा तो किसी युवा खिलाड़ी को मौका बनाने से रोकने का कोई मतलब नहीं बनता है।उनके साफ कर देने के बाद हमने अभिषेक पोरेल को चुना जो हमारी तीसरी पसंद थे।”

बताते चलें कि, रिद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के लिए कुल 40 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 1353 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक शामिल है। रिद्धिमान साहा एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्हें पहले महेंद्र सिंह धोनी के रूप में बेहतर विकल्प मौजूद होने के कारण लगातार भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। और जब महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तब वह भारतीय टेस्ट टीम में स्थाई जगह बनाने में सफल हुए। लेकिन जल्द ही उनके सामने ऋषभ पंत जैसे युवा और टैलेंटेड बल्लेबाज का चैलेंज आ गया। जिस वजह से वह अधिक मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके। रिद्धिमान साहा ने दिसंबर 2021 में अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट खेला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय