इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित एशेज टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है।इस मैच में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। यह मुकाबला खेलने के लिए जब दोनों टीमें मैदान पर उतरी तो एक अजीब नजारा देखने को मिला। दरअसल इस मुकाबले में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है। इंग्लिश टीम ने ऐसा करके छुरा घोपने और बैन हमले में मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को ही इस बात की जानकारी दे दी थी। मैच शुरू होने से पहले एजबेस्टन में इंग्लिश टीम द्वारा 1 मिनट का मौन रखा गया।
बेन स्टोक्स का बयान
इस घटना को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि, इसी सप्ताह नॉटिंघम में देखे गए दर्दनाक दृश्य ने सभी को काफी दुख पहुंचाया है। खासतौर पर पीड़ितों के दोस्तों और उनके परिवार को। इस घटना से प्रभावित हुए पीड़ित लोगों के परिवार वालों का जीवन और भविष्य काफी दुखद हो गया है। ऐसी घटनाएं इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दुःख देती हैं। हम इस समय प्रभावित लोगों के बारे में सोच रहे हैं।
दरअसल इंग्लिश क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम के जिस घटना को लेकर श्रद्धांजलि दी है। उसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ितों में एक किशोर भी था। जिसका नाम ग्रेस कुमार था। ग्रेस इंग्लैंड की अंडर 18 टीम टीम के लिए हॉकी खेलता था। जबकि उसका साथी छात्र बार्नबी वेबर एक क्रिकेटर था।
महिला टीम ने भी दी श्रद्धांजलि
पुरुषों के साथ इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भी इस घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी है। विमेंस इंग्लिश क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि, इस घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। हम लोगों ने अपने आपको उनसे और अधिक करीब महसूस किया, जब हमें पता चला कि पीड़ितों में से दो क्रिकेट खिलाड़ी थे।