विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रनों की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा निशाने पर आ गए थे। प्रशंसक समेत दुनियाभर के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने कप्तान रोहित की आलोचना की थी। आलोचनाओं की बाढ़ के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कप्तान रोहित शर्मा का बचाव किया था। अपने कप्तान का बचाव करने तक तो ठीक था परंतु दादा ने इस दौरान रोहित को लेकर एक ऐसा विवादित बयान भी दे दिया है जो सबके गले से नहीं उतर रहा है।
हिटमैन के बचाव में दादा ने हाल ही में कहा है कि,”मेरा रोहित के ऊपर काफी भरोसा है। क्योंकि उन्होंने 5 बार IPL खिताब जीता है। जो एक बड़ी चीज है।IPL जीतना विश्वकप जीतने से भी अधिक कठिन है। क्योंकि इसमें पहले 14 मुकाबले खेलने होते हैं। फिर प्लेऑफ होता है। इसलिए मेरा मानना है कि रोहित अब भी बतौर कप्तान एक बढ़िया ऑप्शन हैं।”दादा के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलमान बट्ट भड़क उठे हैं। उन्होंने IPL को ICC ट्रॉफी से अधिक तवज्जो देने को लेकर अपनी नाराजगी जताई है।
आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए सलमान बट्ट ने कहा कि,”मैंने एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी और एक कप्तान से ऐसा कुछ कहने की उम्मीद नहीं की थी। आप किसी लीग क्रिकेट की तुलना टेस्ट क्रिकेट से कैसे कर सकते हैं।” सलमान बट्ट का मानना है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट की कोई तुलना नहीं है। क्योंकि लीग क्रिकेट की एक टीम में केवल 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होते हैं। सलमान बट्ट ने आगे कहा कि,”कोई तुलना नहीं है आप क्रिकेट के अंतिम प्रारूप की तुलना सबसे छोटे प्रारूप से कर रहे हैं, यहां एक टीम में केवल 4 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते हैं।”