Homeफीचर्डIPL 2023 : गुमनाम होने के कगार पर पहुंचे मोहित शर्मा ने...

संबंधित खबरें

IPL 2023 : गुमनाम होने के कगार पर पहुंचे मोहित शर्मा ने मचाया धमाल,IPL में लगा दी स्पेशल सेंचुरी

मंगलवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2023 का 44वां मुकाबला खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार वापसी करते हुए GT को 5 रनों से मात दी।इस मैच के रिजल्ट से अंक तालिका में कुछ खास परिवर्तन नहीं आया है। गुजरात टाइटंस अब भी 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर काबिज है‌।जबकि दिल्ली कैपिटल्स की भी 10वें पायदान पर यथास्थिति बनी हुई है। मंगलवार शाम खेला गया यह लो स्कोरिंग मुकाबला गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के लिए बेहद खास रहा। इस मैच के दौरान उन्होंने एक खास शतक अपने नाम किया।

100 विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस की तरफ से टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 34 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में 100 विकेट अपने नाम कर लिया है। कुल 92 IPL मुकाबलों में मोहित शर्मा ने 25.95 की औसत और 8.36 की इकोनॉमी के साथ 100 विकेट चटकाने का कारनामा किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मोहित शर्मा ने खतरनाक प्रतीत हो रहे रिपल पटेल (23रन,13गेंद) को कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवाकर अपना 100वां विकेट हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने अक्षर पटेल का भी विकेट चटकाया। मोहित शर्मा इसी सीजन इंडियन प्रीमियर लीग में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान को भी पीछे छोड़ सकते हैं। जहीर खान ने IPL में 102 विकेट चटकाए हैं।

मैच का हाल

बात मुकाबले की करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल का बैटिंग ऑर्डर एक बार फिर से लड़खड़ा गया।DC ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर महज 130 रन बनाए। इस दौरान अमन हरीम खान 44 गेंदो पर 51 रन बनाकर टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। वहीं दूसरी पारी में छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने लचर प्रदर्शन किया।GT की टीम इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या की 59 रनों की अर्धशतकीय पारी के बावजूद जीत दर्ज करने में असमर्थ रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय