टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हाल ही में लखनऊ में हुए एक IPL मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई तकरार पर अपनी चिंता व्यक्त की है। इतना ही नहीं सुनील गावस्कर ने भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाए इसके लिए खिलाड़ियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। दरअसल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 मई को LSG और RCB के बीच खेले गए मैच के दौरान यह शर्मनाक घटना-घटी थी।यह विवाद विराट कोहली और लखनऊ की तरफ से खेल रहे अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक के बीच शुरू हुआ था। जिसके बाद गौतम गंभीर भी इसमें कूद पड़े।
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद के बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कुछ मैचों के लिए निलंबन जैसे अधिक कठोर दंडों को लागू करने का सुझाव दिया है। ताकि वे फिर से ऐसी घटनाओं को दोहराने की हिम्मत न करें।उन्होंने खिलाड़ियों के आक्रामक व्यवहार में टीवी प्रसारण की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।गावस्कर ने सुझाव दिया कि टेलीविजन पर मैच के लाइव प्रसारण होने के अतिरिक्त दबाव के कारण खिलाड़ियों को मैदान पर आक्रामक विवाद का अधिक खतरा होता है।
जुर्माना नाकाफी
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि “ठीक है, मैंने कुछ समय पहले ही दृश्य देखे थे, मैंने कल का मैच लाइव नहीं देखा था।ये चीजें कभी अच्छी नहीं लगतीं। 100 प्रतिशत मैच फीस क्या है? वास्तव में 100 प्रतिशत मैच फीस क्या है? यदि यह कोहली है, तो कौन RCB के लिए शायद 17 करोड़ रुपये हैं, जिसका मतलब है कि संभावित 16 मैचों के लिए 17 करोड़ रुपये, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं। तो आप एक करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं। क्या उस पर 1 करोड़ रुपये और अधिक का जुर्माना लगाया जाएगा ? ठीक है, यह एक बहुत ही कठोर जुर्माना है।”
गावस्कर ने आगे कहा कि, उनके समय में स्लेजिंग का क्लचर था। लेकिन कोई भी क्रिकेटर अपनी सीमा को पार नहीं करता था। जैसा कि RCB और LSG के बीच हुआ।
गंभीर सुनिश्चित करें ऐसा दोबारा न हो
सुनील गावस्कर ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर का जिक्र करते हुए कहा कि “मुझे नहीं पता कि गंभीर की स्थिति क्या है? उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह दोहराया न जाए।हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह दोहराया नहीं जाएगा क्योंकि यह इतना कठोर जुर्माना है, इतनी कड़ी सजा है।”आप इससे कठिन खेल खेलना चाहते हैं, तो इसे प्रतिस्पर्धात्मक रूप से खेलें। जिस समय हम खेले थे, उस दौरान थोड़ा हंसी-मजाक भी हुआ करता था। लेकिन अब जैसी आक्रामकता हम देखते हैं वैसा नहीं था।
बताते चलें कि मैदान पर हुए विवाद के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।जबकि अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक पर मैच का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया।