Homeफीचर्डजो रूट के आउट होने के तरीके पर भड़के मोहम्मद कैफ, बोले-'धोनी,...

संबंधित खबरें

जो रूट के आउट होने के तरीके पर भड़के मोहम्मद कैफ, बोले-‘धोनी, विराट और सचिन तेंदुलकर ने कभी…..’

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों के बड़े अंतर से हराया है। वैसे तो इस जीत का वर्ल्ड कप के लिहाज से कुछ खास मायने नहीं है, परन्तु इस जीत के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी दावेदारी जरूर मजबूत कर ली है। भले ही इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की हो परंतु इंग्लिश टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट जिस तरीके से आउट हुए उसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी अजीब तरह से आउट होने के लिए इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की आलोचना की है।

दरअसल पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में रूट की पारी 35 गेंदों पर 28 रन के स्कोर के साथ समाप्त हुई। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पुणे में नीदरलैंड के सामने उसने 340 रनों का लक्ष्य रखा। बोर्ड पर इस स्कोर को लगाने के चक्कर में रूट ने लोगान वैन बीक की गेंद के खिलाफ रिवर्स-स्कूप लगाने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने अपना नियंत्रण खोया और वह गेंद से चूक गए। दुर्भाग्यवश, गिल्लियां बिखर गई।

अनुभवी बल्लेबाज होने के बावजूद इस तरह से आउट होने को लेकर मोहम्मद कैफ ने रूट के शॉट चयन पर चिंता जताई और इस बात पर जोर दिया कि एमएस धोनी, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे सम्मानित खिलाड़ियों ने इस तरह के स्ट्रोक का विकल्प नहीं चुना होगा।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते उन्होंने कहा कि,”वह तलवार की धार पर बैठा था। उसने एक समान शॉट खेला और उसे वहां चौका मिला, लेकिन लंबाई थोड़ी कम थी। यह फुल लेंथ गेंद थी और गेंद उनके पैरों के बीच से गई और मध्य स्टंप पर लगी। यह एक शर्मनाक शॉट था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय