भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 धीरे-धीरे अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है। इस टूर्नामेंट में अभी तक 80% मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अंतिम 4 में बचे हुए एक स्थान पर कब्जा जमाने के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें संघर्ष कर रही हैं। इन तीनों टीमों में से जो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल होगी वह भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी। ऐसे में अब ढेर सारे क्रिकेट फैंस यह चाहते हैं कि, पाकिस्तान की टीम सेमी फाइनल में जगह बनाए। ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से महा मुकाबला देखने को मिले।
भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने की चाहत रखने वालों में केवल क्रिकेट फैंस कि नहीं है, भारत के कुछ पूर्व खिलाड़ी भी यह चाहते हैं कि IND vs PAK का मैच इस वर्ल्ड कप में दोबारा हो। इस प्रकार की इच्छा रखने वाले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी शामिल है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल देखने की इच्छा जताई है।
सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे और भारत के खिलाफ खेले। इससे बड़ा सेमीफाइनल मुकाबला और कुछ नहीं हो सकता।’
दरअसल न्यूजीलैंड की टीम आज राउंड रॉबिन स्टेज में अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका का सामना करने वाली है। यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यदि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम एक बड़ी जीत दर्ज करती है, तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। परंतु ऐसा न होने की स्थिति में पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का सुनहरा मौका रहेगा। हालांकि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड से बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।