कल न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर बड़ी जीत ने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों टीमों के नेट रन रेट में इतना बड़ा अंतर हो चुका है, जिसे भरकर आगे निकल पाना अब पाकिस्तान के बस का नहीं है। अब तो कुदरत का निजाम भी पाकिस्तान की कोई मदद नहीं कर सकता। यहां कोई चमत्कार ही पाकिस्तान को अंतिम-चार यानी सेमीफाइनल में जगह दिला सकता है। हालांकि इसकी संभावना भी लगभग शून्य के बराबर है।
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी थी। चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में होड़ थी। यहां न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी मैच इस कदर जीता कि अफगानिस्तान के लिए अंतिम-4 के रास्ते तो पूरी तरह से बंद हो गए, वहीं पाकिस्तान के लिए भी यह लगभग बंद जैसी स्थिति है।
पाकिस्तान की स्थिति?
दरअसल न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 5 जीत के बाद अपने खाते में 10 पॉइंट्स दर्ज करने में कामयाब रही है।न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 0.743 है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम 8 मैचों में 4 जीत के बाद 8 अंक और 0.036 नेट रन रेट लिए हुए है। यहां न्यूजीलैंड नेट रन रेट में पाकिस्तान से काफी आगे निकल गया है। अब पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में केवल जीत से काम नहीं चलने वाला है, उसे ऐसी जीत दर्ज करनी होगी, जो उसने कभी नहीं की है।
पाकिस्तान की कैसे हो सकती है सेमीफाइनल में एंट्री?
अब पाकिस्तान का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेलना तभी संभव हो सकता है, जब पाकिस्तान अपने आखिरी राउंड रॉबिन स्टेज मैच में इंग्लैंड को या तो 287 रन से हराए,या इंग्लैंड को 150 रन पर रोककर लक्ष्य को 3.4 ओवर में हासिल कर ले। यहां दूसरा वाला समीकरण तो नामुमकिन है लेकिन पहला समीकरण संभव हो सकता है। हालांकि पाकिस्तान के लिए सबसे पहले जरूरी यह है कि पाकिस्तान टॉस हरहाल में जीते,दूसरा काम यह होगा कि पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर कम से कम 450 रन टांग दे, फिर तीसरा टास्क यह होगा कि वह इंग्लैंड को 160 रन के अंदर रोक दे। इन तीनों टास्क संभव होना बेहद मुश्किल है।
‘कुदरत का निजाम’ वाला फैक्टर?
अब पाकिस्तान के लिए ‘कुदरत का निजाम’ वाला फैक्टर काम का नहीं रहा। किसी भी तरह का मौसम, बारिश या मैच रद्द होने से पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं पहुंचेगा। हां, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच में यह फैक्टर जरूर पाकिस्तान के लिए कारगर साबित हो सकता था। अगर न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता तो पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ महज जीत की दरकार होती लेकिन ऐसा नहीं हो सका।