Homeफीचर्डकुलदीप-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा...

संबंधित खबरें

कुलदीप-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी पहली जोड़ी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने ऐसा कहर बरपाया कि, वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 23 ओवरों में ऑल आउट हो गई। इस दौरान कुलदीप के खाते में 4 तथा रविंद्र जडेजा के खाते में 3 विकेट आए। वेस्टइंडीज को महज 114 रनों पर समेटने के बाद रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी ने एक ऐसा कमाल किया जो भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था।यह भारत की पहली बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी है, जिसने किसी एक वनडे मुकाबले में 7 विकेट चटकाने का कार्य किया है। रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने मिलकर इस मुकाबले में कुल 9 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान इन दोनों ने 43 रन खर्च करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

कुलदीप बने मिला मैन आफ द मैच

पहला वनडे मुकाबला पूरी तरीके से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम रहा। इस मुकाबले में उन्होंने महज 3 ओवर डाले जिसमें से 2 ओवर मेडन रहे। और उन्होंने केवल 6 रन खर्च किए।कुलदीप ने कप्तान शाई होप, डोमिनिक ड्रेक्स, वाई कैरिया और जेडेन सील्स को अपना शिकार बनाया। जिसके चलते उन्हें मैच की समाप्ति पर मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं ‌जडेजा ने हेटमायर, रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन की राह दिखाई।

इस मुकाबले में भारतीय पारी की बात करें तो 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने खूब एक्सपेरिमेंट किए। कप्तान रोहित शर्मा पहले यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने नहीं आए। जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। इस दौरान ईशान किशन और शुभमन गिल ने ओपन किया। जबकि सूर्य कुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया गया। जिसके बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई। हालांकि भारतीय टीम ने ईशान किशन के 52 रनों की पारी के बदौलत इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय