Homeफीचर्डटीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में हुए अप्रत्याशित बदलाव को लेकर कप्तान...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में हुए अप्रत्याशित बदलाव को लेकर कप्तान ने रखा अपना पक्ष, कहा-‘मुझे उन दिनों की याद…..’

बृहस्पतिवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में जहां भारत की स्पिन जोड़ी ने कहर बरपाते हुए मेजबान वेस्टइंडीज को महज 114 रनों पर समेट दिया, वहीं टीम इंडिया भी इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती हुई नजर आई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत ने इस मुकाबले में अप्रत्याशित प्रयोग किए। जिसका नतीजा यह रहा कि शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए, इनमें ईशान किशन ने लंबे समय तक बैटिंग करते हुए 52 रन जरूर बनाए, परंतु शुभमन गिल महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज लड़खड़ाते हुए नजर आए।

भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में हुए इतने बदलाव को लेकर खुद कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि, “हमने कभी नहीं सोचा था कि पिच इस तरीके का व्यवहार करेगी। टीम को जरूरत थी कि पहले गेंदबाजी की जाए। जिसमें हमारे गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को सीमित स्कोर पर रोक दिया।”

इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने आप को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारने को लेकर बताया कि वह अपने शुरुआती दिनों को याद कर रहे थे। जब उनका टीम इंडिया में आगमन हुआ था तब वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते थे, उन्हीं यादों को उन्होंने ताजा किया है। रोहित शर्मा ने कहा,”मैंने भारत के लिए पदार्पण किया और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे उन दिनों की याद आ गई।हम वनडे के लिए आए खिलाड़ियों को खेलने का समय देना चाहते थे, जब भी संभव होगा हम इन चीजों को आजमाते रहेंगे। उन्हें 115 रन तक सीमित रखने के बाद हम जानते थे कि हम इन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं और उन्हें मौका दे सकते हैं।’’

इस दौरान हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार यादव को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने के फैसले का बचाव करते हुए कप्तान रोहित ने कहा कि,” मुझे नहीं लगता कि इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे इसलिए मैं उन्हें आजमाना चाहता था।”

बताते चलें कि, बैटिंग ऑर्डर में हुआ बदलाव टीम इंडिया को कुछ खास रास नहीं आया है। विराट कोहली को रिप्लेस कर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर, हार्दिक पांड्या 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर, रविंद्र जडेजा 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर, शार्दुल ठाकुर 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को खुद मैदान में उतरना पड़ा और उन्होंने 19 गेंदों पर 12 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय