इंडियन प्रीमयर लीग यानी IPL के 17 वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही हैं इसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी, दुनियां की सबसे प्रसिद्ध इस लीग की शुरूआत में सबसे पहले RCB और CSK 22 मार्च को शाम 8 बजे आमने सामने होंगी। इन दोनों टीमों का हमने विश्लेषण किया और इनकी ताकत व कमजोरियों का अंदाजा लगाने का प्रयास किया जिसका जिक्र हम आगे करने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं दोनो टीमों की ताकत और कमजोरियों के बारे में।
RCB की ताकत
दरअसल, वैसे तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की बल्लेबीज टीम की मजबूती का अहम हिस्सा रही है, जिसके दम पर ये कई बार मुकाबले जीतने में कामयाब रही लेकिन अभी तक किसी सीजन में चैंपियन नहीं बन पाई; हालांकि, इस बार RCB टीम की ताकर उसकी गेंदबाजी भी बनने जा रही क्योंकि इसमें आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, रीस टोप्ले जैसे तेजा गेंदबाज टीम का हिस्सा हैं।
RCB की कमजोरी
हालांकि, इस दौरान RCB की कमजोरी के तौर पर टीम की स्पिन गेंदबाजी दिखाई दे रही है क्योंकि यहां कर्ण शर्मा के अलावा को और अनुभवी स्पिनर नहीं है, जबकि यहां हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल एक ऐसे खिलाड़ी है जो केवल पार्ट टाइम स्पिनिंग करते हैं।
CSK की ताकत
प्रीमियर लीग के दौरान पांच बार चैम्पियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत उसका कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है क्योंकि माही के अंदर वो काबिलियत है जिसके दम पर ये अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों से उनका शत प्रतिशत निकलवाने का प्रयास करते हैं। साथ ही इस टीम के पास मिचेल स्टार्क, रवींद्र जडेजा, शिवम दुवे और सेंटनर जैसे आलराउंडर यानी हरफनमौला खिलाड़ी हैं, CSK फ्रेंचाइजी अपने इन खिलाड़ियों के दम पर एक बार फिर चैम्पियन बनने का सपना देख रही है।
CSK की कमजोरियां
इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरियों की बात की जाए तो टीम के दो गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना चोटिल हैं जिस कारण यहां CSK की गेंदबाजी कुछ कमजोर पड़ सकती है।