Homeफीचर्डPSL में छलक उठा Babar Azam का दर्द, पहले कप्तानी छीनी और...

संबंधित खबरें

PSL में छलक उठा Babar Azam का दर्द, पहले कप्तानी छीनी और अब..

बाबर आज़म..या अगर..पाकिस्तान की स्टाइल में कहें तो KING Babar Azam..लेकिन..इस King का हाल..पाकिस्तान की आम जनता और उनके GDP से भी ज्यादा बेहाल है। इसी लिए KING Babar Azam ने मचा दिया बवाल है। वाह..वाह..!!

दरअसल..बात यह है कि..बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट और PCB द्वारा..T20 इंटरनेशनल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने पर अपनी नाखुशी..अपनी नाराज़गी..सार्वजनिक तौर पर जाहिर की है।

अब बाबर आज़म के इसी एक्शन से पता चलता है कि पाकिस्तान की आन-बान-शान..पाकिस्तान क्रिकेट फैंस जिन्हें बुलाते हैं खिलाड़ी सबसे महान..बाबर आज़म के साथ ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

दरअसल..यह सब..तब शुरू हुआ..जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आज़म को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया था। दरअसल..बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ICC ODI World Cup 2023 खेलने भारत आई थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। पाकिस्तान सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में ICC ODI World Cup 2023 खत्म होते ही बाबर आजम पर गाज गिरी और उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। कप्तानी तो छीन ही ली थी..लेकिन..अब..ऐसा लग रहा है कि..PCB और पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट बाबर आज़म का सुख और चैन भी छीनने की फिराक में है। तभी तो बार-बार बाबर आज़म के बैटिंग आर्डर से बार-बार छेड़खानी की जा रही है..ओपनर बाबर आज़म को नंबर 3 का बाबर आज़म बनाया जा रहा है।

लेकिन अब हो गया..अब बाबर आज़म का सब्र का बाँध टूट गया है और उन्होंने कह दिया है..बहुत हुआ सम्मान तुम्हारी..जी हाँ, बाबर आज़म ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान मीडिया से बातचीत में अपनी भावनाओं को स्पष्ट किया कि वह जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर T20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले से संतुष्ट नहीं थे। यह बाबर आज़म ने खुद बताया। आपको बता दें..इस सीरीज में सैम अयूब ने मुहम्मद रिजवान के साथ पारी का आगाज किया था। पाकिस्तान की टीम इस सीरीज को 1-4 से हार गई थी।

तो..अब..तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए बाबर ने क्या कहा आइए आपको बताते हैं..बाबर आज़म ने कहा, “यह उस समय पाकिस्तान टीम की मांग थी। मैंने पाकिस्तान के लिए ऐसा किया। अगर मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछा जाए, तो मैं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के फैसले से संतुष्ट नहीं था। मैंने हालांकि पाकिस्तान के लिए ऐसा किया था।”

इसके अलावा बाबर आज़म ने यह भी साफ़-साफ़ कहा है कि..उन्हें पाकिस्तान या अपनी PSL फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के लिए T20 में पारी का आगाज करने में कोई दबाव महसूस नहीं होता है।

हमारा बस यही कहना है..लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान में एक ऐसा बल्लेबाज़ आया है..जिसने क्रिकेट के मामले में पाकिस्तान को दुनिया के Map पर रख दिया है..उसकी इज्ज़त करो पाकिस्तान..खैर आप बाबर आज़म के दुख के बारें में..जो भी कहना चाहते हैं कमेंट में कह सकते हैं..!!

वैसे..आपके हिसाब से Cricket का असली KING कौन है? हमारे King Kohli या पाकिस्तान के King Babar..फटाफट से कमेंट करिए और कमेंट बॉक्स में कोहराम मचा दीजिए..विराट कोहली को सबसे ज्यादा वोट आना चाहिए..!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय