Homeफीचर्डटेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने रचा इतिहास, सचिन, ब्रायन लारा और...

संबंधित खबरें

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने रचा इतिहास, सचिन, ब्रायन लारा और द्रविड़ समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। जो रूट ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 11000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा कारनामा करने वाले वह इंग्लिश क्रिकेट टीम के महज दूसरे बल्लेबाज हैं। रूट से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक ही यह कारनामा कर सके थे। जो रूट दुनिया के 11वें ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11000 रन बनाने का गौरव हासिल किया है। इस दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है।

टेस्ट क्रिकेट में 11000 रन बनाने का गौरव टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अलावा ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़, एलिस्टर कुक, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, जैक कैलिस, शिवनारायण चंद्रपाल और एलन बॉर्डर के पास ही है।

लारा को छोड़ा पीछे

लार्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में जो रूट ने 59 गेंदों पर 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसके बाद वह 11 हजारी बन गए‌।जो रूट ने 130 टेस्ट मैचों में ‌ 11000 रन बनाने का कारनामा किया है। इसके साथ उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। क्योंकि ब्रायन लारा को 11000 रन बनाने के लिए 131 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे। जो रूट की टीम इंग्लैंड भले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। परंतु उन्होंने WTC 2021-23 में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जो रूट ने 8 शतक,6अर्धशतक की मदद से 22 मुकाबलों में 1915 रन बनाए हैं। जिसके बदौलत वह 11000 रन बनाने में सफल रहे।

इतना ही नहीं जो रूट सबसे कम उम्र में 11000 रन बनाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बने हैं। रूट ने यह उपलब्धि 32 साल 154 दिन की उम्र में हासिल की है। जबकि उनके हमवतन खिलाड़ी एलिस्टर कुक ने यह मुकाम 31 साल 357 दिन में ही हासिल कर लिया था। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 34 साल 95 दिन की उम्र में 11000 रन पूरे किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय