हाल ही में संपन्न हुए IPL 2023 में टीम इंडिया के 23 वर्षीय उभरते सितारे शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन कुल 17 मुकाबलों में 59.33 के औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए हैं। जिस कारण उन्हें ऑरेंज कैप का खिताब भी दिया गया।शुभमन गिल द्वारा पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर IPL में दमदार प्रदर्शन करने के कारण उनकी तुलना अब टीम इंडिया के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से होने लगी है। इन सबके बीच गुजरात टाइटंस के मेंटर गैरी कर्स्टन से भी यह सवाल पूछ लिया गया। गैरी कर्स्टन ने इस सवाल का जिस तरीके से जवाब दिया है वहां गौर करने वाला है।
गैरी कर्स्टन का बयान
भारतीय टीम को अपनी कोचिंग में वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले गैरी कर्स्टन का मानना है कि शुभमन गिल की तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करना अभी जल्दबाजी होगी। गिल की तुलना अभी इन दिग्गजों के साथ नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि शुभमन गिल अभी अपने शुरुआती दौर में हैं। गैरी कर्स्टन ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कहा कि, “शुभमन गिल के शुरुआती करियर में उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करना अनुचित है। वह एक युवा खिलाड़ी हैं। जिनके पास अविश्वसनीय कौशल और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने का संकल्प है।”फिलहाल अभी शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर है। जहां वह आगामी 7 से 11 जून के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल का प्रदर्शन
आपको बता दें, शुभमन गिल ने बतौर सलामी बल्लेबाज साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक वह 15 टेस्ट, 24 वनडे और 6 की-20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 34.23 की औसत से 890 रन निकले हैं। जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा शुभमन गिल ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 65.55 की औसत से 1311 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 4 शतक और 5 अर्धशतक है। जबकि T20 क्रिकेट में शुभमन गिल ने एक शतक की मदद से कुल 202 रन जड़े हैं।