Homeफीचर्डजसप्रीत बुमराह के घर गूंजी किलकारी,पत्नी संजना गणेशन ने बालक को दिया...

संबंधित खबरें

जसप्रीत बुमराह के घर गूंजी किलकारी,पत्नी संजना गणेशन ने बालक को दिया जन्म, जाने क्या रखा गया नवजात शिशु का नाम?

एशिया कप 2023 के पांचवें मुकाबले में भारत और नेपाल की टीमें दोपहर 3:00 बजे से पल्ले केले स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। परन्तु इस मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। रविवार को जसप्रीत बुमराह ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर एशिया कप 2023 को बीच में ही छोड़कर मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। अब वह व्यक्तिगत मामला सार्वजनिक हो गया है। दरअसल जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन के घर 4 सितंबर को किलकारी गूंजी है।संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। जिसकी जानकारी जसप्रीत बुमराह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों के साथ साझा की है।इस ट्वीट में जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे का नामकरण भी कर दिया है।

जसप्रीत बुमराह ने नवनिहाल बालक के जन्म की जानकारी देते हुए लिखा कि,”हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है, हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है!आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे ‘अंगद जसप्रीत बुमराह’ का दुनिया में स्वागत किया।हम सातवें आसमान पर हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आएगा उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते – जसप्रीत और संजना।”

बताते चलें कि,जसप्रीत बुमराह ने अपने नवजात शिशु का नाम अंगद रखा है। वह अपने बेटे के जन्म के लिए ही भारत वापस आए हैं। जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। परंतु वह आगामी 9 सितंबर को शुरू हो रहे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों के दौरान टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।

आपको बता दें, 29 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को टीवी एंकर और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन के साथ विवाह किया था। उसके दो साल बाद दोनों माता-पिता बने हैं। नवजात शिशु के जन्म पर अनेक क्रिकेटर्स और फैंस ने बधाइयां दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय