Homeworld cup 2023‘बोर्ड को जयशाह चला रहें....’, वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद...

संबंधित खबरें

‘बोर्ड को जयशाह चला रहें….’, वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, खेल मंत्री हुए बर्खास्त

श्रीलंका क्रकेट बोर्ड इस समय उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। ICC ने बीते 10 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद उसके ऊपर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से बैन लग गया था। हालांकि ICC ने 21 नवंबर को SLC को थोड़ी राहत जरुर दी और उसे द्विपक्षीय सीरीज और ICC इंवेट में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी। परन्तु अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने 28 नवंबर को खेल और युवा मामलों के मंत्री और सिंचाई मंत्री के पद पर आसीन रोशन राणासिंघे की तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। दरअसल पिछले दिनों (वर्ल्ड कप के आयोजन के समय) श्रीलंका के खेल मंत्रालय( बतौर खेल मंत्री रोशन राणासिंघे) ने बोर्ड में हो रहे भ्रष्टाचार के विरूद्ध बड़ा एक्शन लेते हुए श्रीलंका क्रिकेट (SLC) बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था।

क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने के साथ रोशन राणासिंघे ने क्रिकेट को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए अंतरिम क्रिकेट कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी के संचालन का जिम्मा श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा को सौंपा गया था। जिसे ICC ने राजनैतिक हस्तक्षेप मानते हुए,पूरे बोर्ड को निलंबित कर दिया था। पिछले दिनों पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने यह बयान दिया था कि,’भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को चला रहे हैं। जिसको लेकर खूब बवाल मचा था।

श्रीलंका की राजनीति और क्रिकेट में हो रही इन हलचलों को लेकर रोशन राणासिंघे (बर्खास्त खेलमंत्री) का बयान भी सामने आया है। WION के मुताबिक उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि क्रिकेट बोर्ड को साफ करते-करते मुझे कोई जान से मार देगा। अगर सड़क पर मेरी हत्या होती है,तो राष्ट्रपति और उनके चीफ ऑफ स्टाफ जिम्मेदार होंगे।’

फिलहाल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लेकर ICC का मौजूदा रुख यह है कि, श्रीलंका द्विपक्षीय क्रिकेट और ICC दोनों प्रतियोगिताओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा जारी रख सकता है, हालांकि SLC को मिलने वाली फंडिंग को ICC द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।

बताते चलें कि,भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था। श्रीलंका की टीम ने 9 मुकाबले में से केवल दो मैचों में जीत दर्ज करते हुए इस मेगा इवेंट को समाप्त किया था। वह सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय