Homeफीचर्डअय्यर का चोटिल होना केएल के लिए बड़ा मौका, प्लेयर्स के बार-बार...

संबंधित खबरें

अय्यर का चोटिल होना केएल के लिए बड़ा मौका, प्लेयर्स के बार-बार चोटिल होने पर भज्जी ने NCA से पूछे तीखे सवाल

IPL 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 के माध्यम से दोबारा क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आए। उन्होंने बीते 3 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी भी की। इसके अलावा वह नेपाल के खिलाफ मैच में भी अंतिम एकादश का हिस्सा थे। लंबे समय के बाद श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बेहद संतुलित नजर आ रही थी और उसे नंबर चार पर एक परिपक्व बल्लेबाज मिलता हुआ दिख रहा था। परंतु रविवार को सुपर 4 के मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जब भारत ने अंतिम एकादश का ऐलान किया तो सभी हैरान हो गए।

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को शुरू हुए मुकाबले में श्रेयस अय्यर अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे। प्लेईंग 11 से उनके बाहर बैठने का कारण एक बार फिर से उनका चोटिल होना बताया गया। यह खबर सुनकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भड़क उठे हैं। उन्होंने NCA पर सवाल उठाए हैं।

हरभजन सिंह का बयान

बारिश से प्रभावित भारत पाकिस्तान मैच में श्रेयस अय्यर इसलिए टीम का हिस्सा नहीं बन सके क्योंकि उनके पीठ में जकड़न थी।श्रेयस अय्यर के दोबारा चोटिल होने को लेकर स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि,“चोटें खेल का अभिन्न अंग हैं।लेकिन बार-बार चोटिल होना या तो आपकी बुरी किस्मत है या आप वास्तव में केएल राहुल के लिए जगह बना रहे हैं।मुझे लगता है कि इस समय चोटिल होने से केएल राहुल के लिए काफी चीजें ठीक हो जाएंगी।जाहिर है, कोई भी चोटिल नहीं होना चाहता, लेकिन यह मौका केएल राहुल जैसे खिलाड़ी के लिए एक बड़ा दरवाजा खोलता है। राहुल बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता लाएंगे।”

दरअसल कई खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लंबा समय गुजारने के बाद भी वापसी के कुछ ही समय में दोबारा चोटिल हो जा रहे हैं। जिसको लेकर हरभजन सिंह ने NCA पर सवाल उठाते हुए कहा कि,”यह उस तरह की ट्रेनिंग से जुड़ा है, जो वे करते हैं या जिस तरह के प्रयास वे करते हैं। यही वह सवाल है जिसका NCA को जवाब देने की जरूरत है, क्योंकि वहीं पर हर कोई जाता है, खुद को प्रशिक्षित करता है और खेलने के लिए तैयार होता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय