Homeबड़ी खबरें'टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखना एक या दो देशों की जिम्मेदारी नहीं…',...

संबंधित खबरें

‘टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखना एक या दो देशों की जिम्मेदारी नहीं…’, कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। जहां वह इस दौरे के आखिरी मुकाबले में मेजबानों का सामना कर रही है। टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में बुरी तरीके से हारकर इस टेस्ट सीरीज में अभी तक पिछड़ती हुई नजर आई है। इन सब के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार टेस्ट क्रिकेट की गिर रही लोकप्रियता को लेकर एक हैरतअंगेज बयान दिया है। रोहित शर्मा का मानना है कि, टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखना केवल एक या दो देशों की जिम्मेदारी नहीं है।

दरअसल अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर स्टीव वा ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर चिंता जाहिर की थी। वह दक्षिण अफ्रीका के द्वारा SA 20 लीग को टेस्ट क्रिकेट से ऊपर तरजीह दिए जाने पर भड़क उठे थे। उनके इस रुख के बाद टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं।

रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर बातचीत ने कहा कि,“ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए, आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट सबसे बड़ी चुनौती है और आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उस प्रारूप में खेलते हुए देखना चाहेंगे।”

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि “लेकिन फिर भी, हर किसी की अपनी-अपनी समस्याएं होती हैं। मुझे नहीं पता कि अंदरूनी बातचीत क्या है? या क्रिकेट साउथ अफ्रीका में आंतरिक चर्चा क्या है। लेकिन मेरे दृष्टिकोण से मुझे लगता है कि, यह जरूरी है कि टेस्ट को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और उस पर बहुत अधिक विचार किया जाना चाहिए।”

रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी के विषय में किए गए सवाल के जवाब में कहा कि,“यह सिर्फ एक या दो देशों की जिम्मेदारी नहीं है, यह उन सभी की जिम्मेदारी है, जो देश खेल रहे हैं। यह सुनश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि हम इसे अच्छा और मनोरंजक बनाएं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय