भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज दोपहर 1:30 बजे से केपटाउन में खेला जाना है। यह दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर का आखिरी टेस्ट मैच है। इस मुकाबले में हिस्सा लेने के बाद वह हमेशा-हमेशा के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल देंगे। इस टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने तेम्बा बवुमा को कप्तान बनाया था। परंतु पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त वह चोटिल हो गए हैं। ऐसे में पूरी टेस्ट सीरीज में डीन एल्गर ही टीम की कमान संभाल रहे हैं।
आज क्रिकेट मैदान पर आखिरी बार डीन एल्गर बतौर कप्तान उतारने के लिए बेहद उत्साहित हैं। दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने अपने इस फेयरवेल मैच को वर्ल्ड कप जीतने जैसा बताया है।
मैच की पूर्व संध्या पर डीन एल्गर ने कहा कि,“मैं केवल जीतने के लिए खेल खेलता हूं। मैं आंकड़े नहीं देखता मुझे सिर्फ जीत की परवाह है। मुझे सीरीज जीतने की परवाह है। यही बड़ी यादें होती हैं, जो आप अपनी टीम के साथ शेयर करते हैं। टेस्ट सीरीज जीतना सबसे ऊपर है। ये वर्ल्ड कप जीतने जैसा है। मुझे वह मौका नहीं मिला लेकिन टेस्ट सीरीज ही मेरे लिए वर्ल्ड कप है। यह मेरा सेक्टर है जहां मैं जीतना चाहता हूं।”
एल्गर ने आगे कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि आपको कप्तानी के लिए कहे जाने से बड़ी प्रशंसा या बड़ा श्रेय मिलता है। मैंने इतिहास में जब भी इसे किया मुझे बहुत सीखने को मिला और मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा। सिर्फ क्रिकेट के नजरिए से नहीं बल्कि व्यक्ति के नजरिए से भी, मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी। मैं खेल रहा हूं चाहे कप्तानी कर रहा हूं, मैं अपना 100 प्रतिशत देता हूं और इस खेल में मेरी वही मानसिकता रहेगी। मेरे लिए, यह युवा खिलाड़ियों को सही रास्ते दिखाने के बारे में है, उम्मीद है कि, यह आगे बढ़ेगा।”
बताते चलें कि, बतौर कप्तान डीन एल्गर ने पिछले मुकाबले में अपनी टीम के लिए 185 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जिसके चलते प्रोटियाज ने पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है। अब डीन एल्गर की नजरें दूसरा टेस्ट मैच जीतकर शानदार विदाई लेने पर हैं।