Homeफीचर्ड'केएल राहुल के लिए श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाना ठीक नहीं….',लगातार हो...

संबंधित खबरें

‘केएल राहुल के लिए श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाना ठीक नहीं….’,लगातार हो रहे फेरबदल पर भज्जी ने जताई नाराजगी

बीते 5 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।इस स्क्वाड में लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी जगह दी गई है। केएल राहुल के चोट से रिकवर होने पर पहले उन्हें एशिया कप 2023 का हिस्सा बना दिया गया। एशिया कप 2023 में अभी तक वह कोई भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं। इसके बावजूद BCCI ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें वर्ल्ड कप का हिस्सा बनाया है। रविवार को सुपर 4 की जंग में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि, इस मुकाबले के माध्यम से केएल राहुल दोबारा क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। परंतु समस्या यह है कि, केएल राहुल को अंतिम एकादश में जगह देने के लिए श्रेयस अय्यर या ईशान किशन में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।

खिलाड़ियों की लगातार हो रही अदला-बदली को लेकर पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि, केवल एक या दो मुकाबले में खराब प्रदर्शन के बाद किसी खिलाड़ी की अदला-बदली नहीं की जानी चाहिए। इससे खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में गिरावट आती है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम एकादश चुनने के लिए रोहित शर्मा की मदद करने की कोशिश की है।

हरभजन सिंह ने प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह देखना बाकी है कि क्या वे राहुल को लाने के लिए अय्यर को हटा देंगे। मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा, और ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर किसी खिलाड़ी को सिर्फ एक गेम के बाद बाहर कर दिया जाता है, तो इससे काफी दिक्कत होगी। उनका आत्मविश्वास कम होगा। केएल राहुल एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा, यह खेल का हिस्सा है और यह ऐसे ही काम करता है।”

भज्जी ने आगे कहा कि,”श्रेयस अय्यर भी अभी चोट के बाद आए हैं, और उन्हें उचित मौका दिया जाना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि अगर अय्यर किसी खेल में रन नहीं बनाते हैं, तो उन्हें केएल राहुल के लिए हटा दिया जाता है, और अगर केएल राहुल अगले गेम में रन नहीं बनाते हैं तो सूर्यकुमार यादव को लाया जाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय