पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एक बार फिर से विवाह करने वाले हैं। शाहीन अफरीदी ने इसी साल फ़रवरी माह में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से विवाह किया था। उस दौरान उनकी शादी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम,सरफराज अहमद, नसीम शाह समेत कई खिलाड़ियों ने शिरकत किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप 2023 का फाइनल मैच(17 सितंबर) होने के 2 दिन बाद यानी 19 सितंबर को दोबारा निकाह करेंगे। एक ही दुल्हन से दोबारा निकाह करने के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि, पिछली बार शाहीन अफरीदी ने जब अपना निकाह किया था तो सादी समारोह में कुछ दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हो सके थे।
दूसरे निकाह में शाहीन शाह अफरीदी और अंशा अफरीदी जमकर जश्न मनाना चाहते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर को शाहीन की बारात दोबारा रवाना होगी। इसके बाद 21 सितंबर को रिसेप्शन का आयोजन होगा। जहां एक बड़ा जन सैलाब उमड़ने वाला है।
बताते चलें कि, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस समय एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रहे हैं। जहां अभी तक खेले गए तीन मुकाबले में वह 7 विकेट चटका चुके हैं। सर्वाधिक विकेट हासिल करने के मामले में वह मौजूदा एशिया कप में तीसरे पायदान पर हैं। शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ 3 सितंबर को खेले गए मुकाबले में 35 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को एक बार फिर से आमने-सामने होने वाली हैं। पिछला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। इसलिए इस बार एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिचार्ज डे रखने का प्रावधान किया है। जिसका मतलब है कि कल दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी जाएगी।