Homeफीचर्डइजराइल हमास युद्ध : क्या राशिद खान और मो. सिराज ने अपनी...

संबंधित खबरें

इजराइल हमास युद्ध : क्या राशिद खान और मो. सिराज ने अपनी जीत इजराइल को समर्पित किया था ? जाने इस दावे की हकीकत

इजराइल और हमास का युद्ध जारी है। जिसके चलते पूरी दुनिया की सांसें अटकी हुई है। इस युद्ध के चलते पूरी दुनिया पर तीसरे विश्वयुद्ध का संकट मंडरा रहा है। अधिकतर देश दो धड़े में बंटते हुए दिख रहे हैं। इजराइल और हमास युद्ध के प्रभाव से भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप भी अछूता नहीं रहा है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ अपनी शतकीय पारी को गाजा के भाइयों एवं बहनों को समर्पित किया था। इसके बाद वर्ल्ड कप में इजराइल हमास युद्ध के प्रकरण की एंट्री हुई थी।

इजराइल और हमास युद्ध से अब दो और क्रिकेटरों का नाम जोड़ा जा रहा है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अफगानिस्तान टीम के धाकड़ स्पिनर राशिद खान का नाम शामिल है।

दरअसल सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज के एक कथित X हैंडल का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। जिसमें लिखा गया है कि, ‘मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को मिली जीत इजराइल के भाई-बहनों के लिए समर्पित किया है।हर देशवासी का धर्म है कि वह देश के हर फैसले का साथ दे, शाबाश सिराज! देश ने तुम्हें सब कुछ दिया है और तुमने बता दिया कि देश तुम्हारे लिए सबसे पहले है।’ वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर राशिद खान को लेकर भी दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अफगानिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत इजराइल में मारे गए लोगों और पीड़ित परिवारों को समर्पित कर दिया है।

CRIC Informer

इन दावों का पड़ताल करने पर इन दोनों पोस्ट की सच्चाई सामने आ गई है। सबसे पहले मोहम्मद सिराज के सभी सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला गया। परन्तु उनका कोई भी ऐसा पोस्ट नहीं मिला जिसमें वह भारत की जीत को इजरायल को समर्पित करने की बात कह रहे हों। वही वायरल स्क्रीनशॉट की जांच की गई तो पता चला कि यह मोहम्मद सिराज का पैरोडी अकाउंट है। जिससे 14 अक्टूबर को यह पोस्ट किया गया था। इसकी यूजर आईडी @iamMohdsiirajj है, जबकि भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आधिकारिक यूजर आईडी @mdsirajofficial है। आप साफ-साफ देख सकते हैं कि दोनों के स्पेलिंग अलग-अलग हैं। लिहाजा यह दावा गलत साबित हुआ।

CRIC Informer

वहीं राशिद खान को लेकर किए जा रहे दावे की जब पड़ताल की गई तो वह भी फेक अकाउंट से फैलाया गया एक झूठा साबित हुआ। दोनों क्रिकेटरों ने इस तरीके की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। फिलहाल इजराइल हमास युद्ध में भारत इजराइल के साथ मजबूती से खड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय