Homeफीचर्डIPL 2023: LSG और CSK के मुकाबले पर छाया संकट का बादल,...

संबंधित खबरें

IPL 2023: LSG और CSK के मुकाबले पर छाया संकट का बादल, क्या बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच?

आगामी 4 मई को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2023 का 46वां मुकाबला खेला जाना है। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। लखनऊ में होने वाले इस मुकाबले पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं। लखनऊ का जिला प्रशासन इस मैच के लिए तैयार नहीं है। दरअसल 4 मई को लखनऊ में निकाय चुनाव का मतदान संपन्न होना है। जिस वजह से मैच को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

UPCA के एक अधिकारी का कहना है कि, यह मुकाबला किसी अन्य शहर में स्थानांतरित करना संभव नहीं है। ऐसे में यह मैच बगैर दर्शकों के आयोजित किया जा सकता है।UPCA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी ने बताया कि, 4 मई को लखनऊ में निकाय चुनाव के चलते ‌ सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा जरूर हो सकता है। परंतु जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इस संबंध में किसी भी प्रकार की असमर्थता नहीं जताई गई है।

आपको बता दें, मंगलवार को इकाना स्टेडियम में आगामी मैचों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों के अलावा UPCA और BCCI के पदाधिकारियों ने शिरकत की। हालांकि इस बैठक में LSG और CSK के मैच को लेकर खास वार्ता नहीं हुई। माना जा रहा है कि BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इसका हल निकालने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय