Homeफीचर्डIPL में एक के बाद एक हार आने दे फैंस को रोते-रोते...

संबंधित खबरें

IPL में एक के बाद एक हार आने दे फैंस को रोते-रोते घर जाने दे

Ee Sala Cup Namde मतलब “इस साल कप हमारा होगा” अब इस साल कप RCB का होगा या नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा। लेकिन इस वक़्त कप तो नहीं दर्द ज़रूर RCB का है। कल लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों अपने ही गड़ यानी अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में ऐतिहासिक हार मिलने के बाद RCB की टीम मायूस और फैंस रोते बिलखते नज़र आए। IPL 2023 में RCB की ये लगातार दूसरी हार है। और इसके बाद RCB को ट्रॉल करने का सिलसिला तो शुरू होना ही था क्योंकी हर साल ऑन पेपर सबसे मज़बूत टीम ले कर आती है लेकिन एहम मुकाबलों में फूस हो जाती है इसी लिए RCB को चोकर्स का टैग दिया गया है। आइए जानते हैं कैसे किया गया RCB फैंस को ट्रॉल…

किसी ने लिखा, “साल बदल रहे RCB की किस्मत नहीं”

किसी ने एक रोती हुई RCB फैन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “इसे कहते हैं संतुष्टि”


वहीं एक ने तो ये तक लिख दिया कि, “ज़िन्दगी में सारी गलती कर लेना पर कभी RCB के फैन मत बनना”

तो वहीं एक ने लिखा, “हां RCB के फैंस Mars से आते हुए”

अब बात कर उस हाई वोल्टेज मुकाबले की उस मुकाबले की जिसमे RCB का हारना असंभव लग रहा था लेकिन हुआ वही जिसके लिए RCB बदनाम है।

कोहली-फाफ-मैक्सवेल पर भारी पड़े पूरण-स्टोाइनिस
IPL के 16वें सीजन के 15वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने विराट कोहली के ताबड़तोड़ 61, फाफ डू प्लेसिस के शानदार 79 और मैक्सवेल के 59 रन के दम पर 212 रनों का पहाड़ खड़ा किया। 213 रन के टारगेट को पार पाना नामुमकिन लग रहा था। क्योंकी लखनऊ की ओर से खतरनाक काइल म्येर्स का बल्ला चल ही नहीं पाया और वो 0 पर ही चलते बने। वहीं कप्तान राहुल T-20 टेस्ट वाली पारी खेलते हुए नज़र आए और 20 गेंदों पर मात्र 18 रन ही बना पाए। इसके बाद दीपक हूडा और क्रुनाल पांड्या भी सस्ते में निपट गए। इसके बाद लग रहा था की अब लखनऊ कोई जीत नहीं दिला सकता। लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी मेरी दोस्त… मार्कस स्टो इनिस बैटिंग के लिए आए 30 गेंद में 65 रन ठोक के मैच में जान फूक दी इसके बाद रही सही कसर निकोलस पूरण ने पूरी कर दी उन्होंने आईपीएल 2023 का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ कर मैच को RCB के पक्ष से लखनऊ के पक्ष पटक दिया इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे आयुष बडोनी ने भी 30 रनों की एहम पारी खेल इस जीत में एहम भूमिका निभाई।

पहले भी 200 से अधिक हो चुका है चेस
वैसे अगर बात IPL इतिहास की करी जाए तो इससे पहले भी कई बार 200 से अधिक का टारगेट चेस हो चुका है। साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स ने 224 रन के टारगेट को निस्तोनाबूत किया था।

क्या आप भी RCB के जबरा फैन हैं…
और क्या आपको लगता है Ee Sala Cup Namde

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय