IPL इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम Chennai Super Kings पर एक बार फिर से बैन का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकी बीच IPL ही विधानसभा में CSK को बैन करने की मांग उठ गई है।
किसने उठाई है CSK को बैन करने की मांग?
और आखिर क्या है इसके पीछे की वजह…
आइए आपको बताते हैं…
किसने और क्यों उठाई CSK को बैन करने की मांग
CSK को बैन करने की मांग PMK विधायक वेंकटेश्वरन ने की है। और इसकी वजह विधायक ने बताई कि Chennai Super Kings तमिलनाडु से है, लेकिन टीम में तमिलनाडु का एक भी खिलाड़ी नहीं हैं। PMK विधायक वेंकटेश्वरन ने कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स तमिलनाडु की टीम है, जिसमें तमिल खिलाड़ी नहीं हैं। इसलिए इस पर बैन लगाना चाहिए। भले ही तमिलनाडु में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन एक भी CSK में जगह नहीं बना पाया है। टीम में दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को ज्यादा अहमियत दी जाती है।”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट से भी मचा बवाल
इसके बाद इंडिया टुडे की भी एक रिपोर्ट सामने आई जिसके मुताबिक़ PMK के विधायक वेंकटेश्वरन ने येभी आरोप लगाया है कि CSK को एक तमिल टीम के रूप में प्रमोट किया जाता है। इससे CSK को तमिल विज्ञापन मिलने में आसानी होती है और टीम को फायदा मिलता है।
तमिलनाडु सरकार से इस मामले पर…
इसलिेए तमिलनाडु सरकार को CSK को बैन कर देना चाहिए। वैसे तमिलनाडु सरकार की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
CSK पर पहले लग चुका है 2 साल का बैन
इससे पहले भी Chennai Super Kings पर स्पॉट फिक्सिंग के चलते 2 साल का बैन लग चूका है। हुआ ये था कि दिल्ली पुलिस ने मुंबई से भारत के पूर्व खिलाड़ी एस. श्रीसंत सहित राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया था। और पुलिस के मुताबिक 2013 में मुंबई में राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, 5 मई को जयपुर में हुए राजस्थान रॉयल्स बनाम पुणे वॉरियर्स और 9 मई को मोहाली में हुए राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के मैचों में स्पॉट फिक्सिंग हुई थी। उस वक्त इस मामले में तीन खिलाड़ियों और 11 सटोरियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था। और फिर धीरे-धीरे इस मामले में देश में क्रिकेट को चलाने वाले लोगो का नाम सामने आने लगा। पूर्व BCCI अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में इस मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कुल 42 लोग आरोपी पाया गया था। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में CSK को IPL 2016, IPL 2017 से बैन कर दिया था।
IPL 2018 में CSK ने की थी धमाकेदार वापसी
फिर IPL 2018 में लौटी चेन्नई सुपर किंग्स ने ऐसा धमाकेदार कमबैक किया जो न कभी देखा गया था और शायद न कभी देखा जाएगा। बैन के बाद CSK आई, पूरे IPL पर छाई और IPL जीत कर फैंस का दिल जीत ले गई।
CSK का IPL 2023 का सफ़र
वैसे बात अगर CSK के IPL 2023 के सफ़र की करी जाए तो उसने 3 मैच में 2 में जीत हासिल की है।
वैसे आपको क्या लगता है क्या इस मांग के चलते CSK पर बैन लगेगा या नहीं? और क्या ख़त्म हो जाएगा DHONI-DHONI का शोर? अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं…