Homeफीचर्डIPL 2023 में कप्तान SKY समेत अबतक इन खिलाड़ियों के ऊपर लग...

संबंधित खबरें

IPL 2023 में कप्तान SKY समेत अबतक इन खिलाड़ियों के ऊपर लग चुका है जुर्माना, जानिए कारण?

रविवार शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बतौर इंपैक्ट प्लेयर दूसरी पारी में टीम का हिस्सा बने। जिस वजह से स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते हुए नजर आए।

अपनी अगुवाई में सूर्य कुमार यादव ने 25 गेदों पर 43 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत जरूर दिला दी। परंतु इस जीत का मजा तब किरकिरा हो गया। जब SKY पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।इस मैच में सूर्यकुमार यादव के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा और गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर भी जुर्माना लगाया गया है।

IPL समिति द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ IPL 2023 के 22 वें मैच में मुंबई इंडियंस द्वारा धीमी ओवर गति आचार संहिता के उल्लंघन का यह पहला मामला है। समय से ओवर पूरा न करने के कारण कप्तान सूर्य कुमार यादव पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।”

इसके अलावा, KKR के कप्तान, नितीश राणा, जो मुंबई इंडियंस के ऋतिक शौकीन के साथ एक बहसबाजी में शामिल थे, उनपर IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है। वहीं राणा पर IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत ‘लेवल वन’ के अपराध का आरोप लगाया गया है। जबकि मुंबई इंडियंस के ऋतिक शौकीन पर IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है।

इन पर भी लगा जुर्माना

IPL के इस सीजन में सूर्यकुमार यादव के अलावा तीन तीन और ऐसे कप्तान हैं जिनपर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है।SKY से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस, राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनपर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कप्तान के अतिरिक्त अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ऋतिक शौकीन और आर अश्विन को जुर्माने का दंश झेलना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय