HomeIND vs ZIMIND vs ZIM, T20I: संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी हुए भारतीय...

संबंधित खबरें

IND vs ZIM, T20I: संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी हुए भारतीय टीम से बाहर, जिम्बाब्वे के खिलाफ घोषित हुई नई भारतीय टीम

अभी हालिया समय में भारतीय टीम के विजयी रथ ने ICC के टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जम लिया। इसके बाद अब टीम इंडिया के बब्बर शेर ज़िम्बाब्वे के दौरे पर अपनी विजय पताका लहराने के लिए जाने वाले हैं, यहां 6 जुलाई से IND vs ZIM के बीच पांच मैचो की इंटरनेंशनल टी20 श्रृंखला का आयोजन होगा, जिसके शुरूआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों का स्क्वॉड जारी कर दिया है। आइये जानते हैं कि इसमें किन खिलाड़ियों का चयन हुआ है और किनका नहीं?

दरअसल, इन पांच मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में नए और युवा खिलाड़ियों को स्थान मिला है, इस दौरान देखना है कि इनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है? अभी कुछ समय पहले चयनित 15 सदस्यीय स्क्वॉड में टीम इंडिया के सिलेक्टरों द्वारा कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। साथ ही इसमें कई सारे बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं, जहां संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के स्थान पर साई सुरदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है।

संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी के बाहर होने का बड़ा कारण

आप सभी को पता है कि टीम इंडिया ने 29 जून को बारबाडोस की सरजमीं पर द.अफ्रीका टीम से टी20 मुकाबला खेला और चिंपियनशिप अपने नाम की। इस जीत के बाद बारबाडोस का मौसम खराब हो गया, वहां बारिश के साथ आंधी तूफान का माहौल लगातार बना हुआ है जिसके चलते हवाई यात्रा पूर्ण रूप से बाधित हो चुकी है। इन परिस्थितियों में भारतीय टीम का वापस आना संभव नहीं है, जिसमें संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी भी फंसे हुए और इधर ये ज़िम्बाब्वे के लिए भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं जहां 6 जुलाई से टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसके चलते इनके स्थान पर साई सुरदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले दो मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है।

IND vs ZIM, T20I के लिए स्क्वॉड में चयनित भारतीय खिलाड़ी

शुभमन गिल (कप्तान), हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, साई सुरदर्शन(विकेटकीपर) , ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), जितेश शर्मा, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

IND vs ZIM के बीच आयोजित होने वाले पांचो मुकाबले कब और कहां होंगे?

भारत बनाम ज़िम्बाब्वे

पहला मैच- 06 जुलाई, शनिवार- हरारे में

दूसरा मैच- 07 जुलाई, रविवार- हरारे में

तीसरा मैच- 10 जुलाई, बुधवार- हरारे में

चौथा मैच- 13 जुलाई, शनिवार-हरारे में

पांचवां मैच- 14 जुलाई, रविवार- हरारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय