HomeIND vs SAIND vs SA: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ब्रेन स्ट्रोक के...

संबंधित खबरें

IND vs SA: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ब्रेन स्ट्रोक के चलते दीपक चाहर…….

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20,तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 10 दिसंबर से होने जा रही है। जिसके लिए भारतीय टीम का एक दल दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुका है। इन सबके बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है,दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। दीपक चाहर इस समय अपने पिता की देखभाल कर रहें हैं,जिन्हें कुछ दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक आया था,अपने पिता के स्वास्थ्य के मद्देनजर दीपक चाहर का कहना है कि,जबतक उनके पिता की हालत ठीक नहीं हो जाती है,तबतक वह कहीं नही जाएंगे।

दीपक चाहर अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे,परन्तु पिता की खराब तबियत की वजह से वह 5 वां टी-20 मैच नही खेल सके थे। हालांकि उसके बावजूद टीम इंडिया ने अंतिम मैच में 6 रनों से जीत दर्ज की थी। और ट्रॉफी पर 4-1 से कब्जा जमाया था।

दीपक चाहर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में अपने पिता की हालत के बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है कि,पिता की हालत में सुधार हो रही है,कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया है। दीपक चाहर ने बताया कि,टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा है कि,पिता की हालत जबतक ठीक नही हो जाती,तबतक उन्हे उनके साथ बने रहना है।

दीपक चाहर ने कहा कि,“हमने उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया नहीं तो स्थिति खतरनाक हो सकती थी। उनकी हालत अभी बेहतर है। लोग पूछ रहे थे कि मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी20 मैच क्यों नहीं खेला? मेरे लिए, मेरे पिता बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने ही मुझे क्रिकेटर बनाया। मैं उन्हें इस हालत में नहीं छोड़ सकता और कहीं नहीं जा सकता।”

दीपक चाहर ने आगे कहा, “इसलिए मैं अपने पिता के साथ रह रहा हूं और एक बार जब वह खतरे से बाहर आ जाएंगे, तो मैं दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करूंगा। मैंने राहुल द्रविड़ सर और चयनकर्ताओं से बात की है। फिलहाल, मेरे पिता की हालत बेहतर है। टीम इंडिया के साथ कबतक जुड़ पांऊगा,ये सब मेरे पिता के स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा। अभी मैं उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जा सकता।”

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय