टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय भारतीय स्क्वॉड से बाहर चल रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान उनके टखने में चोट लगी थी,जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं। हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में सूर्य कुमार यादव को भारतीय T20 टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की T20 सीरीज में SKY ने 5 में से 4 मैच जीतकर बतौर कप्तान शानदार आगाज किया है। परंतु हार्दिक पांड्या को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल BCCI हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर किसी भी तरीके की जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है।
NCA की तरफ से हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर उसी तरीके का मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जिस प्रक्रिया के तहत जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने वापसी करते हुए वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाया था। न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने हार्दिक पांड्या की चोट और उसके आगे के कार्यक्रम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिससे यह पता चलता है कि, हार्दिक को लेकर BCCI जल्दबाजी करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है।
सूत्रों के हवाले से न्यूज़ 18 ने बताया कि,“BCCI ने हार्दिक को चोट से उबारने के लिए 18 सप्ताह के लिए एक कार्यक्रम बनाया है, जिसमें पांड्या की दिनचर्या भी शामिल है। वे इस दौरान तमाम तरह की ट्रेनिंग से गुजरेंगे। बोर्ड उनके कार्य प्रबंधन को अच्छे से देखना चाहता है,ताकि भविष्य में उन्हें ऐसी किसी चोट का सामना न करना पड़े और वह लंबे समय तक टीम के लिए फिट रहें। यह कोई नई बात नहीं है, श्रेयस अय्यर,जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल ने अपनी लंबी चोट के दौरान इसी प्रक्रिया का अनुसरण किया था”
BCCI की इस अपडेट की माने तो, हार्दिक पांड्या करीब-करीब साढ़े 4 महीने के बाद दोबारा क्रिकेट मैदान पर नजर आएंगे, तब तक IPL 2024 शुरू हो जाएगा, परन्तु भारत की कोशिश होगी कि,वह T20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा जरूर हों।
बताते चलें कि, हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 4 शुरुआती मुकाबले खेले थे। अपने चौथे मैच में वह बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें बचे हुए मुकाबले से बाहर रहना पड़ा था।